For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबाजान का चोरी करने का तरीका कैसुअल, तीन पत्नी और 9 बच्चे...कहानी जानकार पुलिस भी हैरान

तीन पत्नी और 9 बच्चों के साथ बाबाजान की चोरी की कहानी

12:41 PM May 30, 2025 IST | Shivangi Shandilya

तीन पत्नी और 9 बच्चों के साथ बाबाजान की चोरी की कहानी

बाबाजान का चोरी करने का तरीका कैसुअल  तीन पत्नी और 9 बच्चे   कहानी जानकार पुलिस भी हैरान

बेंगलुरु में पुलिस ने चोर बाबाजान को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान है। बाबाजान की तीन पत्नियां और नौ बच्चे हैं, जिनकी देखरेख के लिए उसने चोरी का सहारा लिया। उसकी गिरफ्तारी से शहर में आठ चोरी के मामलों का समाधान हुआ है।

बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी जानकार आपकी भी हंसी नहीं रुक पाएगी। जी हां एक ऐसा चोर जिसका नाम बाबाजान है। उसकी उम्र लगभग 36 साल बताया गया है। जिसकी एक दो नहीं तीन-तीन पत्निया हैं। उससे नौ बच्चे भी हैं। सबसे बड़ी बात कि सभी लोगों की जिम्मेदारी बाबाजान पर है। पुलिस को जब उसने सारी बातें बताई तो पुलिस भी हंसने लगे।

क्या है मामला?

पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि बाबाजान की तीनों पत्नियां अलग-अलग रहती हैं, जिसका देखरेख करने के लिए वह तीनों के पास जाता हैं। उसकी एक पत्नी आनेकल के पास, दूसरी पत्नी चिक्कबल्लापुर और तीसरी बीबी श्रीरंगपट्टनम में रहती हैं। इतना ही नहीं, बाबाजान को नौ बच्चे भी हैं। तीनों परिवार की देखरेख इसके ही सिर पर है. पुलिस ने बताया कि उसके ऊपर तीन परिवारों का खर्च चलाने की जिम्मेदारी थी, और वो कहीं कोई नौकरी भी नहीं करता हैं। इसलिए उसने चोरी करना शुरू कर दिया।

चोरी करने में एक्सपर्ट

बता दें कि बेंगलुरु में अक्सर सोने-चांदी की दूकान से चोरी की घटना सामने आती रहती थी। जिसको लेकर पुलिस काफी सक्रिय थी। इस दौरान पुलिस ने बाबाजान को बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस थाना क्षेत्र से दबोचा। उसके पास से 188 ग्राम सोने के आभूषण, 550 ग्राम चांदी, और 1,500 रुपये नकद बरामद हुए हैं. बाबाजान की गिरफ्तारी से शहर के आठ चोरी के मामले सुलझ गए हैं।

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस के मुताबिक, हाल के महीनों में बेंगलुरु के अलग-अलग इलाकों से सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी की कई शिकायतें मिली थीं। ये चोरियां इतनी सफाई से की गई थीं कि पुलिस को शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक सिटी थाना इलाके में एक घर में हुई चोरी की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के जरिए पुलिस को बाबाजान पर शक हुआ। उसे हिरासत में लिया गया तो पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने बताया कि परिवार चलाने में आ रही आर्थिक दिक्कतें की वजह से बाबाजान ने चोरी करना शुरू कर दी। यह अकेले चोरी को वारदात देता था। इस काम में वह काफी एक्सपर्ट हो चुका था, जिस वजह से उसे पकड़ना भी मुश्किल हो गया था।

Gold Rate Today: सोने-चांदी के दामों में गिरावट, जानें प्रमुख शहरों में आज का भाव

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×