आसिफ अली के इस तरह आउट होने पर लाइव मैच में कप्तान बाबर आजम का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो
3 मैचों की टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में चल रही है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में टी20 सीरीज का दूसरा मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान
07:09 AM Nov 06, 2019 IST | Desk Team
3 मैचों की टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में चल रही है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में टी20 सीरीज का दूसरा मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान में खेला गया और पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से यह मैच हरा दिया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।
Advertisement
मौजूदा सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण खेला नहीं गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मैदान पर गुस्सा निकालते हुए दिखाई दिए। दरअसल इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें क्रिकेटर आसिफ अली पर कप्तान बाबर आजम गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं।
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पावर प्ले में ही खो दिए थे जिसके बाद वह मैच में संघर्ष करती हुई दिखाई दी। जहां मैच में एक छोर से कप्तान बाबर आजम ने पारी को संभाला हुए था वहीं दूसरे छोर से पाकिस्तान के एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे। बता दें कि पाकिस्तान टीम के नए कप्तान बाबर आजम पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं।
जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के बड़े खिलाड़ी एक-एक करके आउट हो रहे थे उसे देखकर बाबर आजम बहुत निराश आैर दुखी नजर आ रहे थे। इसी दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आसिफ अली ने ऑस्ट्रेलिया को अपना विकेट तोहफे में दे दिया जिसके बाद बाबर आजम अपना गुस्सा संभाल नहीं पाए और मैदान पर ही उन्हें फटकार लगा दी। पांचवे पंबर पर आसिफ अली बल्लेबाजी करने आए थे और वह बचकाना शॉट खेलकर 12वें ओवर में आउट हो गए।
बाबर आजम आसिफ के ऐसे आउट होने के बाद बहुत भड़क गए थे। सोशल मीडिया पर बाबर आजम के इस गुस्से का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने नाबाद 80 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जीताया। बता दें कि टी20 कैरियर में स्टीव स्मिथ ने अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा।
टी20 इंटरनेशनल मैचाें में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार छठी जीत दर्ज कराई है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पिछले सात मैचों में यह पहली जीत है। साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ हरारे में ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार जीत दर्ज कराई थी। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच में पर्थ में शुक्रवार 8 नवंबर को खेला जाएगा।
Advertisement