PAKvsAUS: नहीं थम रहा बाबर आज़म के शतकों के सिलसिला, सीरीज के आखरी मैच में भी ठोके 105 रन
बाबर आजम पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
11:45 AM Apr 03, 2022 IST | Desk Team
पाकिस्तान के लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से धूल चटा दी और इसके साथ ही 2-1 से वनडे सीरीज भी अपने नाम की। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो एक बार फिर बाबर आज़म रहे जिन्होंने इस सीरीज में बैक टू बैक दूसरा शतक ठोका। इस दौरान उनका साथ एक बार फिर इमाम उल हक ने 89 रनों की पारी खेलकर दिया।
Advertisement
इस शतक के साथ ही बाबर आजम पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को पछाड़ा है जिनके नाम इस फॉर्मेट में 15 शतक थे। बाबर के आगे अब सिर्फ सईद अनवर हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर के दौरान 20 शतक लगाए थे।
आपको बता दें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ 37.5 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की इस रन चेस की खास बात ये भी रही की उन्होंने ये टारगेट महज़ 1 विकेट खो कर हासिल किया। वहीं पाकिस्तान ने वनडे सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया।
Advertisement