बाथरुम से लीक हुआ 'Ashram' की बबीता का इंटीमेट वीडियो, टॉवल पहने दिखीं Tridha Choudhury
वेब सीरीज ‘आश्रम’ की बबीता उर्फ त्रिधा चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए धूम मचा रही हैं और वो आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस का दिल जीत लेती हैं। हालांकि इस बार एक्ट्रेस ने बाथरुम वीडियो फैंस के साथ साझा किया है।
‘आश्रम’ की बबीता उर्फ त्रिधा
चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी बोल्ड और
ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर
त्रिधा की फैन फॉलोइंग का भी कोई जवाब नहीं है। वेब सीरीज आश्रम के हिट होने के
साथ-साथ त्रिधा की हॉटनेस भी बढ़ती जा रही है। वहीं
इस बार तो त्रिधा ने बाथरुम से अपना एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया है। जिसमें
वो टॉवल में कातिलाना पोज देती दिख रही हैं।
![Tridha Choudhury Photos [HD]: Latest Images, Pictures, Stills of Tridha Choudhury - FilmiBeat](https://punjabkesari.comhttps://www.filmibeat.com/ph-big/2020/12/tridha-choudhury_1607318340120.jpg)
बॉबी देओल स्टारर
वेब सीरीज आश्रम में त्रिधा चौधरी ने बबीता के किरदार में निभाया था। वेब सीरीज में
त्रिधा ने बॉबी देओल संग जमकर बोल्ड सीन भी दिए थे, जो लोगों के दिलों-दिमाग में
बसे हुए है। आश्रम के बाद ही त्रिधा की पॉपुलैरिटी भी बढ़ गई है और फैंस उनके मूव
पर अपनी नजर बनाए रखते हैं। वहीं अदाकारा भी फैंस का ध्यान अपनी तरफ करना बखूबी
जानती है।
त्रिधा चौधरी ने
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाथरुम रील शेयर किया है जिसमें वो बाथरूम में नजर आ रही हैं और उनके हाथ में
उनका फोन है जिसमें वो शीशे के सामने खड़ी होकर सेल्फी वाला वीडियो बना रही हैं। इसके
बाद वो फैंस को बाय कहती हैं और इसके साथ ही वो अपना पूरा लुक चेंज कर लेती हैं।
‘आश्रम’ से खास पहचान हासिल करने वाली एक्ट्रेस त्रिधा
चौधरी लुक चेंज होते ही लाल रंग के बालों में नजर आती हैं और इसके साथ ही हरे रंग
के जैकेट में वह काफी स्टाइलिश भी लगती हैं। अपने इस लुक में त्रिधा ने एनीमे
कैरक्टर ताची का लुक कॉपी किया है। त्रिधा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में
लिखा, “स्माइल फॉर ताची।” इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और लोग इसे
देखकर एक बार फिर अदाकारा के दिवाने हो रहे हैं।

Join Channel