For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन ट्रेंड हुआ #BabriZindaHai, क्या बोले यूजर्स?

08:32 AM Jan 23, 2024 IST | Pratibha
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन ट्रेंड हुआ  babrizindahai  क्या बोले यूजर्स

#BabriZindaHai Trending: जहां लोग भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर #BabriZindaHai भी ट्रेंड कर रहा है।

Courtsey : वीडियो को एक्स पर @Hammadudiya89 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

Courtsey : वीडियो को एक्स पर @mr_leoxme नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

भव्य मंदिर गर्भ गृह में विराजे रामलला

अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। भव्य मंदिर के गर्भ गृह में रामलला विराजमान हो चुके हैं। अयोध्या ही नहीं, देश के साथ-साथ दुनिया के कई जगहों पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी की लहर जारी है। सोशल मीडिया पर तो राम मंदिर से जुड़े कई कीवर्ड (#BabriZindaHai Trending) ट्रेंड कर रहे हैं। इसी बीच #BabriZindaHai का कीवर्ड भी ट्रेंड कर रहा है।

Courtsey : वीडियो को एक्स पर @chandnii__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

#BabriZindaHai हुआ ट्रेंड

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #राम_अकेले_आए_हैं, #सुस्वागतम्_प्रभु_श्री_राम, #RamMandirPranPrathistha , #NarendraModi के साथ-साथ मोहन भागवत, योगी राज, सोनू निगम समेत कई लोग ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि इसी बीच #BabriZindaHai भी ट्रेंड कर रहा है।

Courtsey : वीडियो को एक्स पर @GOATBA56_Army नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

Courtsey : वीडियो को एक्स पर @jj_Azmi193 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

लोगों के रिएक्शन

#BabriZindaHai हैशटैग के साथ लोग पोस्ट लिखकर कह रहे हैं कि हम बाबरी मस्जिद को नहीं भूल सकते। सुबह से ही यह हैशटैग X पर ट्रेंड कर रहा है। इसके जवाब में भी कोई लोग पोस्ट शेयर कर रहे हैं। राम मंदिर और बाबरी मस्जिद दोनों से जुड़े (#BabriZindaHai Trending) हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। बता दें 22 जनवरी को तय समय पर अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन समेत कई कलाकार, खिलाड़ी, अभिनेता, अभिनेत्री और साधू संत शामिल हुए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×