W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Baby John निर्देशक Kalees का बड़ा बयान, कहा- Varun Dhawan ने फ़िल्म में किया बेहतरीन प्रदर्शन

Baby John में Varun Dhawan के अभिनय की Kalees ने की तारीफ

08:22 AM Dec 18, 2024 IST | Anjali Dahiya

Baby John में Varun Dhawan के अभिनय की Kalees ने की तारीफ

baby john निर्देशक kalees का बड़ा बयान  कहा  varun dhawan ने फ़िल्म में किया बेहतरीन प्रदर्शन

Baby John निर्देशक Kalees का बड़ा बयान

निर्देशक कलीज़ ने हाल ही में फिल्म और वरुण धवन के असाधारण प्रदर्शन पर अपने विचार शेयर किए। उन्होंने कहा, “बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ काम करना एक यादगार अनुभव रहा है। उन्होंने इस भूमिका में ऊर्जा, समर्पण और बहुमुखी प्रतिभा का अनूठा मिश्रण पेश किया है। चाहे वह दमदार एक्शन हो या दिल को छू लेने वाले पल, वरुण ने किरदार के हर पहलू को सहजता से निभाया है। उनका प्रदर्शन ऐसा है जो दर्शकों के थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी लंबे समय तक याद रहेगा। मेरे लिए, यह उनके बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है।” बेबी जॉन में वरुण धवन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में हैं।

वरुण धवन का डबल रोल

इस फिल्म में वरुण धवन का डबल रोल होने वाला है. पहला किरदार एक पुलिस वाले का है और दूसरा एक आम आदमी का है. उनके एक कैरेक्टर का नाम जॉन है और दूसरे का नाम सत्य वर्मा.ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कलीस ने इस पिक्चर को डायरेक्ट किया है और शाहरुख खान की ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

वरुण धवन जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देने वाले हैं. वो ‘बेबी जॉन’ के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें वरुण जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. पिछले महीने टेस्टर कट के नाम से मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. टीजर के बाद अब बारी है ट्रेलर की. मेकर्स ने 9 दिसंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें वरुण के साथ-साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी शामिल हैं.

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

View this post on Instagram

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

कब रिलीज होगी बेबी जॉन

वरुण धवन की बेबी जॉन इस साल की सबसे आखिरी फिल्म के तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर एक्टर की ये फिल्म बडे़ पर्दे पर दस्तक देगी। इससे पहले बेबी जॉन की कई रिलीज डेट बदली गई हैं। इस मूवी को लेकर कुछ खास बाते ये हैं कि पहली बार वरुण धवन किसी मास-एक्शन मसाला थ्रिलर में नजर आएंगे। साथ ही स्क्रीन पर फर्स्ट टाइम वह खाकी वर्दी में दिखेंगे।

एटली और सिने1 स्टूडियो के एसोसिएशन से जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, बेबी जॉन ए फॉर एप्पल स्टूडियो और सिने1 स्टूडियो का प्रोडक्शन है. यह 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली है और उम्मीद है कि यह साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होगी.

Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×