Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

साउथ अफ्रीका से आई भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, मैदान में एंट्री पर लग सकती है रोक

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़त साउथ अफ्रीका के दौरे पर गयी है जहां वो 26 दिसंबर से अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी।

05:52 PM Dec 20, 2021 IST | Desk Team

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़त साउथ अफ्रीका के दौरे पर गयी है जहां वो 26 दिसंबर से अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी।

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़त साउथ अफ्रीका के दौरे पर गयी है जहां वो 26 दिसंबर से अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। लेकिन हो सकता की ये पहला टेस्ट मैच मैदान में बिना दर्शकों के ही खेल जाएगा, क्योंकि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार के कारण साउथ अफ्रीका का क्रिकेट बोर्ड टिकट नहीं बेच रहा है। 

Advertisement

एक अफ्रीकी भाषा के साप्ताहिक अखबार के हवाले से भारतीय मीडिया में कहा जा रहा है कि कोरोना पाबंदियों के चलते सरकार ने सिर्फ  2000 फैन्स को ही स्टेडियम में प्रवेश की परमिशन दी है, जिसके कारण कुछ खास लोग ही स्टेडियम में मैच देख सकेंगे। वही अभी तक तीन जनवरी से इसी मैदान पर शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री भी नहीं हो रही है।

दक्षिण अफ्रीका में पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इसके चलते वहां का घरेलु टूर्नामेंट भी स्थगित कर दिया गया है भारतीय टीम 16 दिसंबर को यहां पहुंचने के बाद से एक रिसॉर्ट में रुकी है जो पूरा उसके लिए बुक है। टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच सेंचूरियन में खलेने के बाद तीसरा और आखरी टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।


Advertisement
Next Article