Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kundali Bhagya से बुरी खबर, मां बनने से पहले Shraddha Arya का शॉकिंग फैसला, बोलीं- नहीं बता सकती......

Shraddha Arya शादी के तीन साल मां बनने वाली हैं. मां बनने से पहले एक्ट्रेस ने अपने शो को छोड़ दिया है. इस शो में श्रद्धा ने करीबन साढ़े सात साल तक काम किया. शो छोड़ने का ऐलान करने के साथ एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट भी किया. जो वायरल हो रहा है.

04:00 AM Nov 21, 2024 IST | Anjali Dahiya

Shraddha Arya शादी के तीन साल मां बनने वाली हैं. मां बनने से पहले एक्ट्रेस ने अपने शो को छोड़ दिया है. इस शो में श्रद्धा ने करीबन साढ़े सात साल तक काम किया. शो छोड़ने का ऐलान करने के साथ एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट भी किया. जो वायरल हो रहा है.

टेलीविजन इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर है. फेमस सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने शो को अलविदा कर दिया है. एक्ट्रेस इस शो से करीबन साढ़े सात साल से जुड़ी हुई थीं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने डिलीवरी से पहले इस शो को छोड़ दिया. शो छोड़ने को लेकर श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा है जो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे और उन्हें मिस करने की बात कह रहे.

Advertisement

25 बार लिखकर किया डिलीट

श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर इस शो से जुड़ी यादों का एक वीडियो शेयर किया. साथ ही कैप्शन में लिखा- ‘आप विश्वास नहीं करेंगे कि मैंने इस कैप्शन को कम से कम 25 बार लिखा और डिलीट कर दिया, क्योंकि.. कुछ भी और कोई भी शब्द वास्तव में ये नहीं बता सकता कि इस समय मेरे दिल में क्या है. #कुंडली भाग्य.’

बेहतरीन रहा 7.5 साल का ये सफर

‘इस शो की वजह से मैं काफी ग्रो हुई. मैं आगे बढ़ी. मुझे एक नासमझ लड़की से इस शो ने एक शादीशुदा और जिम्मेदार (अब) मां बनने तक. तो आप सोच सकते हैं कि ये सफर मेरे दिल के कितने करीब होगा. प्रीता का साढ़े सात का सफर…एक परियों जैसी पर्दे पर रियल लाइफ कहानी जी मैंने. फैंसी कपड़े, फेम, पॉपुलैरिटी, बेहतरीन टीम और बेहतरीन को-एक्टर्स, चैलेंजिंग सीन्स, डांस, ड्रामा, मस्ती और सभी कुछ किया. जो एक कलाकार की लाइफ को परफेक्ट बनाते हैं. एकता कपूर आपको थैंक्यू कि आपने मुझे इस शो के लिए चुना. मेरे डायरेक्टर्स और को-एक्टर्स को भी थैंक्यू.’

डिलीवरी में चंद दिन बाकी

37 साल की श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल से 16, नवंबर, 2021 में शादी की थी. शादी के 3 साल बाद एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. हाल ही में इनकी गोद भराई हुई थी. जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Advertisement
Next Article