Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बुरे फंसे पॉपुलर कपल Kunal Verma-Puja Banerjee, फिल्म मेकर की किडनैपिंग मामले में दर्ज हुई FIR!

12:33 PM Jun 30, 2025 IST | Yashika Jandwani

टीवी के फेमस कपल पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) और कुणाल वर्मा (Kunal Verma) ने हाल ही में बताया था कि वे फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार हो गए हैं. वहीं इसके कुछ दिनों बाद, बंगाली फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे ने अब उन पर गोवा में उनका अपहरण करने, शारीरिक उत्पीड़न करने और पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है. श्याम की पत्नी मालबिका डे ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा को गिफ्तार किया जा सकता है. लेकिन क्या है पूरा मामला आइए जानते है?

कब हुई किडनैपिंग

उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल गुप्ता ने बताया कि कोलकाता निवासी मालबिका डे के अनुसार, यह घटना 31 मई से 4 जून के बीच हुई, जब गोवा में किराए की कार से ट्रैवल कर रहे उनके पति श्याम को आरोपियों ने रोका और जबरन उनका अपहरण कर लिया और उन्हें एक विला में बंधक बना लिया. एसपी गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके पति पर हमला किया और उन्हें ड्रग मामले में झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी.

Advertisement

23 लाख की वसूली का आरोप

यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी ने श्याम सुंदर डे को अलग-अलग अज्ञात स्थानों पर रखा और उससे 23 लाख रुपये की वसूली की. गोवा पुलिस ने कहा कि उन्हें पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त कार्यालय से एक जीरो एफआईआर मिली, जिसके बाद गुरुवार को गोवा के कलंगुट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने श्याम सुंदर डे और मालबिका डे को मामले के संबंध में पूछताछ के लिए 2 जुलाई को कलंगुट पुलिस स्टेशन में पेश होने का आदेश दिया है, पूछताछ के बाद ही गोवा पुलिस की जांच की दिशा क्लियर होगी.

पति-पत्नी पर FIR दर्ज

वहीं पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) और उनके पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 137 (2) (अपहरण), 140 (2) (हत्या या फिरौती के लिए अपहरण), 308 (5) (जबरन वसूली), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351 (3) (आपराधिक धमकी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

भगवान सब देख रहा है

वहीं पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने इस पूरे मामले के बीच इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, "अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हूं. जो लोग हमारे साथ खड़े हैं - हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे और जो लोग हमारे खिलाफ फैलाए जा रहे झूठ पर विश्वास करते हैं, भगवान उनका भी भला करें, मैं भगवान में विश्वास करती हूं और आप जानते हैं, भगवान सब देख रहे हैं."

ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan हमले पर 5 महीने बाद Kareena Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, कहा: “मैं सो नहीं…”

Advertisement
Next Article