W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में सफेद पगड़ीधारी कांग्रेसियों के खिलाफ जमकर बरसे बादल समर्थक

आज शिरोमणि अकाली दल द्वारा पंजाब भर में अकाली हाईकमान के दिशा-निर्देशों से सूबे में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और नीले कार्ड काटे जाने के विरूद्ध रोष धरना प्रदर्शन किए गए।

11:57 PM Jul 07, 2020 IST | Shera Rajput

आज शिरोमणि अकाली दल द्वारा पंजाब भर में अकाली हाईकमान के दिशा-निर्देशों से सूबे में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और नीले कार्ड काटे जाने के विरूद्ध रोष धरना प्रदर्शन किए गए।

पंजाब में सफेद पगड़ीधारी कांग्रेसियों के खिलाफ जमकर बरसे बादल समर्थक
लुधियाना : आज शिरोमणि अकाली दल द्वारा पंजाब भर में अकाली हाईकमान के दिशा-निर्देशों से सूबे में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और नीले कार्ड काटे जाने के विरूद्ध रोष धरना प्रदर्शन किए गए। पंजाब बचाओ मुहीम के अंतरगत और जन विरोधी सरकारी नीतियों के विरूद्ध नीली-पीली पंगड़ीधारी अकाली नेताओं ने जहां कांग्रेसियों पर अपने गुस्से का इजहार किया वही सूबा सरकार के विरूद्ध धरना प्रदर्शन करते हुए भड़ास निकाली। अकालियों के विधायकों और हलका इंचार्जों ने अपने अपने हलके में विरोध प्रदर्शन किया। 
पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने इलाके में हुए विशाल रोष प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की जन और गरीब नीतियों को आम जनता से अवगत करवाने के लिए यह रोष हुआ है। उन्होंने कहा कि काटे गए राशन कार्ड और नीले कार्ड धारकों को दुबारा बहाल किया जाएं और पंजाब सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर दूसरे राज्यों के मुकाबले जो ज्यादा सेस लगाया है, उसे कम किया जाएं ताकि  पंजाब की आम जनता आर्थिकता के बोझ से मुक्त हो।  
पंजाब सरकार की कथित नाकामियों व पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि को लेकर जीरकपुर में आयोजित धरने में शिअद प्रधान सुखबीर बादल खुद पहुंचे, लेकिन इस दौरान उन्होंने बढ़ते पेट्रोल-डीजल केे दामों को लेकर कुछ नहीं बोला। उन्होंने अपना भाषण पंजाब सरकार पर हमले पर ही केंद्रित रखा।  सुखबीर बादल पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर जमकर बरसे। कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। सुखबीर ने कहा कि कैप्टन पहले भी सीएम रहे तब भी राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट रही और अभी भी कमोबेश यही स्थिति थी। लोगों पर झूठे पर्चे दर्ज किए जा रहेे हैं। बुजुर्गों को भी नहीं छोड़ा जा रहा। 
सुखबीर ने कहा कि कांग्रेसी प्रकाश सिंह बादल पर बेअदबी मामलों के आरोप लगाते रहे हैं, जबकि बादल ने अपना सारा जीवन लोगों की सेवा मेंं बिताया है। पंजाब में अगर कुछ विकास हुआ है तो उन्हीं के कार्यकाल में हुआ है। शिअद कभी बेअदबी नहीं करा सकती। यह पार्टी गुरु की सेवा करने वाली पार्टी है। इस पार्टी ने सौ साल गुरुघरों की सेवा की है।
सुखबीर ने कहा कि कांग्रेस को खनन माफिया व शराब कारोबारियों के साथ मिली है। जीरकपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुला है, जिसके बाद यहां का विकास होना था, लेकिन यहां पर खनन का काम जोरों पर चल रहा है। छतबीड़ जू एरिया का नाम लेते हुए उन्होनें कहा कि जीरकपुर की शान अब खत्म हो गया है।
शिअद प्रधान ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रही सहायता का भी प्रदेश सरकार ने सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया है। सामान लोगों को मिलने के बजाय दुकानों पर बेचा गया है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जब से पंजाब में कैप्टन सरकार बनी है तभी से कहा जा रहा है कि खजाना खाली है, लेकिन सरकार का कभी खजाना खाली नहीं होता। जब प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री थे तब तो कभी खजाना खाली नहीं रहा। धरने में विधायक एनके शर्मा सहित मोहाली जिले के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
धरने में सुखबीर बादल व बड़े नेता मास्क पहने दिखे, लेकिन कई कार्यकर्ता बिना मास्क के दिखे। धरने में बैठे लोगों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा। उधर बरनाला से अकाली नेताओं ने पेेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि विरोध सहित कोरोना में रद किए नीले कार्ड को बहाल करवाने, स्कूल बंद के दौरान स्कूल फीस माफ करने, लगातार बढ़ रही बिजली दरों को कम करने को लेकर रोष प्रदर्शन किया।
– सुनीलराय कामरेड 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×