बादल-अंकलगी गांव हादसा : कर्नाटक के बेलगावी जिले में मकान गिरने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
कर्नाटक के बेलगावी जिले के बादल-अंकलगी गांव में बुधवार को भारी बारिश के बाद एक मकान गिरने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।
12:04 AM Oct 07, 2021 IST | Shera Rajput
कर्नाटक के बेलगावी जिले के बादल-अंकलगी गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद एक मकान गिरने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि 7 में से 5 की मौके पर और 2 की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों में 2 लड़कियां भी शामिल हैं, जिनकी आयु करीब 8 साल थी।
सीएम बसवराज बोम्मई ने पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
बोम्मई ने जिला प्रभारी मंत्री गोविंद करजोल को गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करने और जिले के उपायुक्त को सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।
Advertisement
Advertisement

Join Channel