बड़े अच्छे लगते है फेम एक्टर मनराज सिंह शर्मा हुए कास्टिंग काउच का शिकार, अब सुनाई आपबीती
मनराज इन दिनों टीवी के पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते है 2 में नज़र आ रहे है और अब उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को पहली बार शेयर किया है। मनराज सिंह ने एक डरावनी घटना का खुलासा किया।
11:55 AM Oct 10, 2022 IST | Desk Team
कास्टिंग काउच ये शब्द जब भी लिया जाता है इंडस्ट्री का एक घिनौना चेहरा सबके सामने आ जाता है। अक्सर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आए न्यू कमर्स इस घटिया हरकत का शिकार हो जाते है। जिसके बारे में बात करना भी इनके लिए आसान नहीं होता। अपने साथ हुए इस बुरे हादसे के बारे में किसी को कुछ भी कहना बड़ी हिम्मत का काम है जो अब टीवी के एक फेमस एक्टर ने कर दिखाया है।
आपको बता दे, आए दिन ऐसे किस्से सामने आते है जिनमे एक्ट्रेसेस आरोप लगाती हैं कि उनके साथ काम के बदले डायरेक्टर्स या प्रोड्यूसर्स ने गलत डिमांड की। लेकिन अब इंडस्ट्री के एक मेल एक्टर ने अपने साथ हुई आपबीती को बयान किया है। जी हां, ये सब सिर्फ फीमेल स्टार्स के साथ ही नहीं होता है, बल्कि कई एक्टर्स भी इसका शिकार हो चुके हैं।
इन्ही में से एक है मनराज सिंह शर्मा। आपको बता दे, मनराज इन दिनों टीवी के पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते है 2 में नज़र आ रहे है और अब उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को पहली बार शेयर किया है। मनराज सिंह ने एक डरावनी घटना का खुलासा किया। एक्टर ने बताया कि, स्ट्रगल के दौरान जब वो काम की तलाश कर रहे थे, उस दौरान वो कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचे थे।
Advertisement
दरअसल, काम के बदले कास्टिंग एजेंट ने ऐसी डिमांड की थी, जिसे सुन एक्टर के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। मनराज ने बताया कि, काम के सिलसिले में वो कास्टिंग एजेंट से मिले, जिसने उनके सामने अजीबोगरीब डिमांड रखी। उन्होंने एक्टर को देर रात मीटिंग के लिए आने के लिए कहा, लेकिन जब उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है तो वो नहीं गए।
एक्टर ने कहा, ‘मैं हैरान था क्योंकि मैंने इन सबके बारे में सिर्फ सुना था, लेकिन जब मेरे साथ ऐसा हुआ तो मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। मुझे कुछ नहीं हुआ, लेकिन उनके शब्दों और इरादों से मेरी मेन्टल हेल्थ पर असर पड़ा। मैं सोच में पड़ गया कि, कितने लड़के और लड़कियों को इस तरह की घटनाओं से गुज़रना पड़ा होगा और कईयों ने इंडस्ट्री को अलविदा भी कहा होगा।’
Advertisement