Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम…’ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज, देश को बचाने निकले Akshay-Tiger

06:17 PM Jan 24, 2024 IST | Ritika Jangid

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर बुधवार को रिलीज हो गया है। इस एक्शन फिल्म में अक्षय और टाइगर पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। इसे ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर ने बड़े पैमाने पर शूट किया है।

Advertisement

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' के टीजर में एक्शन, हाई ऑक्टेन ड्रामा, भावनाओं का अतिप्रवाह और देशभक्ति की एक मजबूत लहर तक सबकी झलक देखने को मिली है। अली अब्बास जफर एक जहाज के कप्तान के रूप में फिल्म के साथ पूरा न्याय कर रहे हैं। वहीं, यह फिल्म 25 साल पहले रिलीज हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' से बिल्कुल अलग है।

फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

फिल्म के टीजर की शुरुआत साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के वॉइस ओवर से होती है जिसमें वो कहते हैं कि प्रलय आने वाला है। एक ऐसा प्रलय जो भूत, वर्तमान और भविष्य को बदल देगा। एक ऐसा प्रलय जो अच्छाई और बुराई की जंग को हमेशा के लिए खत्म कर देगा। हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा। मुझे कौन रोकेगा..?

इसके बाद आर्मी ऑफिसर बने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एंट्री होती है। वो कहते हैं, ‘दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम…बचके रहना हमसे, हिंदुस्तान हैं हम…’ इसके बाद दोनों देश के दुश्मनों से लड़कर हिंदुस्तान को बचाते नजर आ रहे हैं। टीजर से यह तो साफ है कि यह फिल्म दर्शकों को उनकी सीट से बांधे रखेंगी। फिल्म एक्शन से भरपूर स्टंट का वादा करती है।

ईद के पास रिलीज होगी फिल्म

पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स द्वारा निर्मित 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और रोनित रॉय भी अहम किरदारों में दिखेंगे। यह फिल्म अप्रैल 2024 में ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली है। शुरुआत में, यह दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी। फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, लंदन, भारत और यूएई में की गई है।

Advertisement
Next Article