Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मदरसों पर कार्रवाई को लेकर बोले बदरुद्दीन अजमल- डरे हुए मुसलमान BJP को देंगे वोट

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले मुसलमानों और मदरसों पर हमले बढ़े हैं। उनके इस बयान पर असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

03:13 PM Sep 01, 2022 IST | Desk Team

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले मुसलमानों और मदरसों पर हमले बढ़े हैं। उनके इस बयान पर असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

असम में मदरसों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने बड़ा बयान दिया है। बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले मुसलमानों और मदरसों पर हमले बढ़े हैं। उनके इस बयान पर असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
Advertisement
AIUDF के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने गुरुवार को कहा कि 2024 के चुनाव से पहले मुसलमानों और मदरसों पर हमले बढ़े हैं… भाजपा को 2024 में सत्ता बनाए रखने के लिए मुस्लिम वोटों की जरूरत है। मुसलमानों पर उनके द्वारा हमले बढ़ रहे हैं और इसलिए डरे हुए मुसलमान उन्हें वोट देंगे।
मौलाना इस बयान पर सीएम सरमा ने कहा कि असम सरकार का मदरसा तोड़ने का इरादा नहीं है। हमारा इरादा मदरसों में होने वाली जिहादी गतिविधियों को खत्म करना है। अगर मदरसों में जिहादी गतिविधियां नहीं होती हैं तो हम मदरसा क्यों तोड़ेंगे लेकिन हमें ऐसी किसी गतिविधी का पता चलेगा तो हम उसपर कार्रवाई करेंगे।
दरअसल, असम के बंगाईगांव में मंगलवार रात एक अवैध मदरसे को तोड़ दिया गया। इमाम और मदरसा शिक्षकों सहित 37 लोगों की गिरफ्तारी के बाद असम सरकार द्वारा ये तीसरा मदरसा ध्वस्त किया गया। मदरसे के टीचर पर अलकायदा से जुड़े होने का आरोप हैं। 

असम में फिर चला मदरसे पर बुलडोजर, आतंकी कनेक्शन के बाद प्रशासन का एक्शन

Advertisement
Next Article