Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बादशाह-हनी सिंह की सालों पुरानी लड़ाई का अंत, रैपर का ऐलान- 'जोड़ने वाले कम थे...'

10:46 AM May 26, 2024 IST | Anjali Dahiya

म्यूजिक इंडस्ट्री के दो बड़े नाम बादशाह और हनी सिंह के झगड़े की खबरें कई सालों से हमारे बीच हैं. लेकिन बादशाह और हनी सिंह हमेशा से ही एक-दूसरे के दुश्मन नहीं थे, एक समय था जब दोनों अच्छे दोस्त हुआ करते थे. फिर उनके बीच अनबन हो गई और तभी से दोनों एक-दूसरे पर ताना कसने का मौका नहीं छोड़ते. वहीं अब बादशाह और हनी सिंह के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. बादशाह ने हनी सिंह  के साथ अपने झगड़े को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. जी हां...हाल ही में बादशाह ने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह के बारे में बात की है और कहा है कि वह उनके साथ अपनी नाराजगी दूर करना चाहते हैं.

बादशाह ने सालों पुराना झगड़ा खत्म करने का किया ऐलान

बादशाह  ने हाल ही में देहरादून में GraFest 2024 में परफॉर्म किया था. जहां बादशाह ने लाइव परफॉर्मेंस के बीच में ब्रेक लिया और हनी सिंह के साथ झगड़ा खत्म करने की बात कही. बादशाह ने कहा- 'मेरी जिंदगी का एक फेज था, जब मैं एक शख्स के खिलाफ ईर्ष्या रखता था और अब मैं इसे पीछे छोड़ रहा हूं और वो हनी सिंह है. मैं किसी गलतफहमी को लेकर नाखुश था. लेकिन मुझे बाद में लगा कि जब हम साथ थे तो हमें जोड़ने वाले बहुत कम थे, तोड़ने वाले बहुत ज्यादा थे. मैं आज सबको ये बताना चाहता हूं कि मैंने उस दौर को पीछे छोड़ दिया है और मैं उन्हें (हनी सिंह) शुभकामनाएं देना चाहता हूं.'

Advertisement

बादशाह और हनी सिंह  के बीच झगड़ा क्यों हुआ था?

बादशाह और हनी सिंह  के साथ इंडस्ट्री के कुछ टॉप रैपर एक समय पर माफिया मुंडीर बैंड का हिस्सा थे. लेकिन फिर बैंड एल्बम और गानों के क्रेडिट को लेकर टूट गया, इसी के बाद से बादशाह और हनी सिंह के बीच भी दरार पड़ गई थी. बादशाह और हनी सिंह के झगड़े के शुरुआत साल 2009 के बाद से हुई थी. बता दें, माफिया मुंडीर बैंड ने एक समय पर 'खोल बोतल', 'बेगानी नार', 'दिल्ली के दीवाने' और 'गेटअप जवानी' जैसे हिट गाने दिए हैं.

Advertisement
Next Article