W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पत्नी की बेवफाई का पति ने ऐसा लिया बदला, मां के जनाजे में गए प्रेमी की कब्रिस्तान में ही बना दी कब्र! जानें पूरा मामला

07:45 PM Nov 12, 2025 IST | Amit Kumar
पत्नी की बेवफाई का पति ने ऐसा लिया बदला  मां के जनाजे में गए प्रेमी की कब्रिस्तान में ही बना दी कब्र  जानें पूरा मामला
Baghpat Crime News (credit S-M)
Advertisement

Baghpat Crime News: बागपत शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी की बेवफाई और घर से भाग जाने का बदला प्रेमी की हत्या करके लिया है। दरअसल, प्रेमी अपनी मां के जनाजे में शामिल होने आया था तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ईंटों से पीट पीट कर पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी 4 साल पहले अपने चचेरे देवर के साथ भाग गई थी और कोर्ट मैरिज कर ली थी। तब से ही दोनों घर नहीं आए थे लेकिन पति बदला लेने की आग में जल रहा था और इंतजार कर रहा था।

Baghpat Crime News: क्या है पूरा मामला?

इस बीच पत्नी के प्रेमी की मां की आज मौत हो गई और जब वह अपनी मां को दफन करवाने कब्रिस्तान में आया तो, पति ने हत्या कर पत्नी की बेवफाई का बदला ले लिया है। बता दें कि दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर दिया है, क्योंकि एक बेटा मां को दफनाने कब्रिस्तान पहुंचा था, जिसकी सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

Baghpat Crime News (credit S-M)
Baghpat Crime News (credit S-M)

Crime News: कब्रिस्तान में हुई वारदात

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे स्थित कब्रिस्तान की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम नफीस था, जो पिछले कुछ वर्षों से सहारनपुर में रहकर मजदूरी कर रहा था। चार साल पहले नफीस ने अपने ही चचेरे भाई शौकीन की बहू को लेकर फरार हों गया था और उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी।

इस घटना के बाद से दोनों परिवारों के बीच गहरी रंजिश चली आ रही थी। बुधवार कों जब नफीस अपनी मां के जनाजे में शामिल होने बागपत पहुंचा और उन्हें दफनाकर वापस लौट रहा था, तभी मौके पर उसके चचेरे भाई शौकीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया।

Baghpat Crime News (credit S-M)
Baghpat Crime News (credit S-M)

Baghpat News: ईंट और डंडों से पीटकर की हत्या

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नफीस पर ईंट और डंडों से बर्बरता क़े साथ हमला किया, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बागपत सीएससी पर जमा लोगों की भीड़ कों समझाने में पुलिस लगी रही तबजाकर मामला शांत हुआ। पुलिस ने सीएससी में जमा लोगों की भीड़ को आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्या करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: साली ने चुराए जूते तो मुंह फुला लिया दूल्हा, जयमाला से किया इंकार फिर दुल्हन ने जो किया उसे सुनकर ठनक जाएगा माथा

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×