पत्नी की बेवफाई का पति ने ऐसा लिया बदला, मां के जनाजे में गए प्रेमी की कब्रिस्तान में ही बना दी कब्र! जानें पूरा मामला
Baghpat Crime News: बागपत शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी की बेवफाई और घर से भाग जाने का बदला प्रेमी की हत्या करके लिया है। दरअसल, प्रेमी अपनी मां के जनाजे में शामिल होने आया था तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ईंटों से पीट पीट कर पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी 4 साल पहले अपने चचेरे देवर के साथ भाग गई थी और कोर्ट मैरिज कर ली थी। तब से ही दोनों घर नहीं आए थे लेकिन पति बदला लेने की आग में जल रहा था और इंतजार कर रहा था।
Baghpat Crime News: क्या है पूरा मामला?
इस बीच पत्नी के प्रेमी की मां की आज मौत हो गई और जब वह अपनी मां को दफन करवाने कब्रिस्तान में आया तो, पति ने हत्या कर पत्नी की बेवफाई का बदला ले लिया है। बता दें कि दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर दिया है, क्योंकि एक बेटा मां को दफनाने कब्रिस्तान पहुंचा था, जिसकी सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
Crime News: कब्रिस्तान में हुई वारदात
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे स्थित कब्रिस्तान की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम नफीस था, जो पिछले कुछ वर्षों से सहारनपुर में रहकर मजदूरी कर रहा था। चार साल पहले नफीस ने अपने ही चचेरे भाई शौकीन की बहू को लेकर फरार हों गया था और उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी।
इस घटना के बाद से दोनों परिवारों के बीच गहरी रंजिश चली आ रही थी। बुधवार कों जब नफीस अपनी मां के जनाजे में शामिल होने बागपत पहुंचा और उन्हें दफनाकर वापस लौट रहा था, तभी मौके पर उसके चचेरे भाई शौकीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया।
Baghpat News: ईंट और डंडों से पीटकर की हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नफीस पर ईंट और डंडों से बर्बरता क़े साथ हमला किया, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बागपत सीएससी पर जमा लोगों की भीड़ कों समझाने में पुलिस लगी रही तबजाकर मामला शांत हुआ। पुलिस ने सीएससी में जमा लोगों की भीड़ को आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्या करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।