Baghpat News: सरकारी लापरवाही का शिकार हुई मिनाक्षी, दस्तावेजों में पिता को बना दिया पति
Baghpat News: बागपत जनपद के आरिफपुर खेड़ी गांव से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली मिनाक्षी ने वर्ष 2023-24 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन किया था। चयन प्रक्रिया में मिनाक्षी सफल रही और उसे ऑफर लेटर भी मिल गया। इसके बाद फरवरी 2024 में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उसे बुलाया गया। मिनाक्षी ने बताया कि उसकी शादी हरियाणा के पानीपत में हुई थी। हालांकि, पति की तबीयत खराब होने के कारण वह कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी। मिनाक्षी के सभी दस्तावेज़ बागपत जनपद के ही हैं। इसलिए उसने यहीं से आवेदन किया था।
Baghpat News: दस्तावेज़ों में हुई बड़ी गलती
दस्तावेजों की जांच के दौरान समाज कल्याण विभाग की एक चौंकाने वाली गलती सामने आई। विभाग की रिपोर्ट में मिनाक्षी के पिता रोहतास को उसका पति बताया गया और यह गलती एक बार नहीं, चार बार की गई। हर बार रिपोर्ट में लिखा गया: “मिनाक्षी पत्नी रोहतास”।
Baghpat Hindi News: न नौकरी मिली, न इज्जत बची
इस भयंकर त्रुटि के चलते न केवल मिनाक्षी की नौकरी रुक गई, बल्कि पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया गया। मिनाक्षी का कहना है कि यह गलती केवल लापरवाही नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई साजिश भी हो सकती है। मिनाक्षी का आरोप है कि विभाग के कुछ कर्मचारियों ने एक अपात्र महिला को नौकरी दिलाने के लिए यह झूठी रिपोर्ट तैयार की। उन्होंने रिश्वतखोरी और पक्षपात का भी शक जताया है।
सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही मीनाक्षी
अब मिनाक्षी एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर के चक्कर काट रही है, ताकि इस गंभीर गलती को सुधारा जा सके। उसने कई बार संबंधित अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।मिनाक्षी चाहती है कि उसकी असल स्थिति को स्वीकारते हुए सही दस्तावेजों के आधार पर उसे नियुक्ति दी जाए। साथ ही जिन लोगों ने यह गंभीर गलती की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: डूबने वाला है शाहजहां का प्यार! यमुना ने ताजमहल को दिखाया रौद्र रूप, दीवारों तक पहुंचा पानी