W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'मायावती दबाव में दे रही हैं बयान...', सपा प्रवक्ता ने BSP प्रमुख के लिए ऐसा क्यों कहा? जानें पूरा मामला

08:41 PM Oct 09, 2025 IST | Amit Kumar
 मायावती दबाव में दे रही हैं बयान      सपा प्रवक्ता ने bsp प्रमुख के लिए ऐसा क्यों कहा  जानें पूरा मामला
Baghpat News(PHOTO: Social Media)
Advertisement

Baghpat News: बागपत के अहेड़ा गांव में समाजवादी पार्टी द्वारा "पीडीए चौपाल" का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती को भी आड़े हाथों लिया।

Baghpat News: जाति के आधार पर हो रही नीतियां: भाटी

राजकुमार भाटी ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों, प्रमोशन और मुठभेड़ों तक में जातिगत भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ जातियों को निशाना बनाकर उन्हें सिर में गोली मारी जाती है, जबकि अन्य जातियों को पैर में गोली मारकर छोड़ा जाता है।

Baghpat News
Baghpat News (PHOTO: Social Media)

SP on Mayawati: मायावती बदल गई हैं, अब बीजेपी की कर रही तारीफ

भाटी ने मायावती के हालिया बयानों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे आजकल बीजेपी की तारीफ कर रही हैं और समाजवादी पार्टी की आलोचना। उन्होंने दावा किया कि बहनजी दबाव में आकर ऐसी बातें कर रही हैं और खुद उनके समर्थक भी उनके इन बयानों से खुश नहीं हैं। भाटी ने कहा कि समाजवादी सरकार के दौरान पार्कों और मूर्तियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए गए थे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मायावती का यह कहना गलत है कि सपा सरकार में दलित प्रतीकों का अपमान हुआ।

Baghpat News
Baghpat News (PHOTO: Social Media)

Today Baghpat News: Jayant Chaudhary पर तीखा हमला

राजकुमार भाटी ने आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को लेकर कहा कि उन्होंने किसानों पर अत्याचार करने वाली पार्टी से गठबंधन कर चौधरी चरण सिंह की विरासत का अपमान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने दिल्ली बॉर्डर पर किसानों पर लाठियां चलाईं, उन्हीं के साथ मिलकर जयंत ने गठबंधन कर लिया। भाटी ने कहा कि आरएलडी की साख अब खत्म हो चुकी है और उनके समर्थक भी उनसे नाराज़ हैं। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी ने किसानों और उनके संघर्ष को धोखा दिया है।

Baghpat News
Baghpat News (PHOTO: Social Media)

Omprakash Rajbhar पर भी साधा निशाना

ओमप्रकाश राजभर की तरफ से अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी को लेकर भाटी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, "अगर हम अपने नेता के सामने नाक रगड़ें, तो इससे ओमप्रकाश राजभर को क्या परेशानी है?" उन्होंने यह भी जोड़ा कि सपा अपने नेताओं का सम्मान करना जानती है। राजकुमार भाटी ने नोएडा में नवंबर में होने वाली पंचायत के लिए लोगों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह मौका है वर्तमान सरकार को सशक्त संदेश देने का।

रिपोर्ट: मेहंदी हसन

यह भी पढ़ें: SDM Brother Murder Case: एक नारी और टूट गई यारी! युवक ने कर दिया अपने ही दोस्त का कत्ल, जानें पूरा मामला

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×