Baghpat News Today: शराब के नशे में डॉक्टर ने दिया ओवरडोज का इंजेक्शन, 15 सेकंड में महिला की मौत का आरोप
Baghpat News Today: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू टिकैत) के दिल्ली एनसीआर महासचिव प्रदीप धामा की पत्नी सुंदर देवी की बागपत में सांप काटने के बाद मौत हो गई। परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही और ओवरडोज देने का आरोप लगाया है। यह घटना देर रात हुई।परिजनों के अनुसार, सुंदर देवी को रात में सांप ने डस लिया था। उन्हें पहले सीएचसी बागपत ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। करीब एक घंटे के उपचार के बाद उनकी तबीयत में सुधार हो गया था।
Baghpat News Today: ओवरडोज का इंजेक्शन

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि जब सुंदर देवी को घर ले जाने की तैयारी थी, तब इमरजेंसी में मौजूद एक डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन दिया। परिजनों का दावा है कि यह डोज निर्धारित मात्रा से अधिक थी, जिसके कारण सुंदर देवी की 15 सेकंड के भीतर ही मौत हो गई। सुंदर देवी के परिजन संजय डीलर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर उपचार के बाद उनकी तबीयत ठीक थी, लेकिन चलते समय डॉक्टर द्वारा दी गई अधिक डोज से उनकी मौत हुई। संजय डीलर ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर नशे की हालत में थे।
Negligence of Doctors: कड़ी कार्रवाई की मांग
भाकियू के जिला अध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों के लापरवाह रवैये पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अस्पताल लोगों की सुविधा के लिए है, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही से जानें जा रही हैं। उन्होंने इस मामले में दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।भाकियू नेता हरेंद्र दांगी ने भी डॉक्टरों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है और धरने प्रदर्शन भी हुए हैं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार डॉक्टरों पर तत्काल कार्रवाई की मांग दोहराई।
Post Mortem Report: पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

प्रदीप धामा और सुंदर देवी का विवाह 21 वर्ष पहले हुआ था। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ा बेटा मानवेंद्र और छोटी बेटी मानवी शामिल हैं। स्थानीय लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं और सभी दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के करणों का सहित पता चल सकेगा। इस बारे में (बागपत सीएमओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल) का कहना है कि महिला को सांप ने काटा था उसका उपचार किया गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई
महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उसके बाद एक जांच टीम गठित की जाएगी जो पूरे मामले की जांच करेगी जांच में जो भी मामला सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Join Channel