बहिबल कलां बेअदबी कांड : उमरानंगल के रिमांड पर फरीदकोट अदालत द्वारा 3 दिन की बढ़ौतरी
बहिबल कलां गोली कांड और बेअदबी मामलों की जांच कर रही विशेष टीम (सीट) द्वारा आईजी परमराज उमरानंगल का 4 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होते ही
लुधियाना-फरीदकोट : बहिबल कलां गोली कांड और बेअदबी मामलों की जांच कर रही विशेष टीम (सीट) द्वारा आईजी परमराज उमरानंगल का 4 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होते ही आज फरीदकोट डयूटी मजिस्ट्रेट एकता उप्पल की अदालत में पेश किया गया। अदालत द्वारा रिमांड में 3 दिन की बढ़ौतरी की गई है। अब उन्हें 26 फरवरी को दुबारा पेश किया जाएंगा।
स्मरण रहे कि पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने मोगा के पूर्व एसएसपी चरणजीत शर्मा को 25 जनवरी के दिन हिरासत में लिया था, इस उपरांत एसआईटी द्वारा परमराज सिंह उमरानंगल को गिरफतार किया गया था। उधर फगवाड़ा से प्राप्त खबर के मुताबिक बहिबल कलां गोलीकांड में एसआईटी ने 12बोर की राइफल बरामद की है।
दरअसल , इस गोलीकांड के मामले में एसपी विक्रमजीत सिंह के नजदीकी फरीदकोट वासी एक गवाह, कार डीलर के नजदीकी और कार डीलर के निजी सुरक्षाकर्मी ने उनके खिलाफ एसआईटी को गवाही दी है कि पूर्व एसएसपी चरणजीत शर्मा की एसकोर्ट जिस्पी के ऊपर एसपी विक्रमजीत सिंह ने ही फर्जी फायरिंग की थी।
श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की मंशा से पहुंचा लुधियाना का युवक जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पूर्व एसपी विक्रमजीत सिंह की गिरफतारी पर 21 मई तक के लिए रोक लगा रखी है। कोटकपूरा चौक में घटित गोलीकांड के बारे में विशेष जांच टीम द्वारा भारी सुरक्षाबंदोबस्त के तहत आज डयूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में आईजी परमराज सिंह उमरानंगल को पेश किया गया, जहां विशेष जांच टीम ने उनपर गंभीर आरोप लगाते हुए पूछताछ के लिए 10 दिन का रिमांड मांगा था। लंबी बहस के उपरांत अदालत ने 3 दिन रिमांड पर जाने का हुकम दिया।
पुलिस रिमांड की अर्जी पर बहस करते हुए विशेष जांच टीम और सरकारी पक्ष के वकीलों द्वारा कई आरोप लगाए गए थे। उन्होंने दावा किया कि कोटकपूरा में बिना किसी कारण गोलियां चलाकर दर्जनों लोगों को जख्मी किया गया था और बाद में पुलिस ने इसपर कथित तौर पर मामला दर्ज कर लिया। सरकार ने अदालत में दावा किया कि असल दोषियों तक पहुंचने हेतु 2018 में इरादा-ए-कत्ल और हथियारों का नाजायज प्रयोग का पर्चा दर्ज किया था और इसी मामले की पड़ताल के बाद उमरानंगल को गिरफतार किया गया है।
– सुनीलराय कामरेड