टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बहिबलकलां गोलीकांड : पूर्व पुलिस अधिक्षक चरणजीत शर्मा 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब में पावन ग्रंथ श्री ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी के उपरांत रोष प्रदर्शन कर रही सिख संगत पर पुलिस द्वारा बरसाई गई गोलियों के मामले में पंजाब सरकार

07:26 PM Mar 26, 2019 IST | Desk Team

पंजाब में पावन ग्रंथ श्री ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी के उपरांत रोष प्रदर्शन कर रही सिख संगत पर पुलिस द्वारा बरसाई गई गोलियों के मामले में पंजाब सरकार

लुधियना-फरीदकोट : पंजाब में पावन ग्रंथ श्री ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी के उपरांत रोष प्रदर्शन कर रही सिख संगत पर पुलिस द्वारा बरसाई गई गोलियों के मामले में पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई विशेष जांच टीम (सीट) द्वारा गिरफतार किए गए मोगा के तत्कालीन एसएसपी चरणजीत शर्मा को कोटकपूरा गोलीकांड में आज फरीदकोट स्थित इलाका मजिस्ट्रेट एकता उप्पल की अदालत में भारी सुरक्षाबंदोबस्त के तहत पेश किया गया जहां अदालत द्वारा चरणजीत शर्मा को 27 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Advertisement

स्मरण रहे कि बहिबल कलां गोलीकांड के मामले में पूर्व एसएसपी चरणजीत शर्मा को सीट ने उनके होशियारपुर स्थित घर से उस वक्त गिरफतार किया था, जब वे विदेश भागने की चेष्टा में थे। उन्हें न्यायिक हिरासत के चलते पटियाला जेल में नजरबंद रखा गया है और विशेष जांच टीम द्वारा उनको अब कोटकपूरा गोलीकांड में भी नामजद किया गया है।

अमृतसर के दुर्गायाणा मंदिर में अलौकिक नजारा

सूत्रों के मुताबिक बहिबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड की घटनाओं में शामिल पुलिस अधिकारियों की परत दर परत खुलती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक एसआइटी की पड़ताल में सामने आया है कि घटना के दिन शांतमयी ढंग से धरने पर बैठी सिख संगत पर पुलिस फायरिंग के बाद मामला भडक़ा था।

हालांकि बहिबल कलां के मामले में आरोपित पुलिस अधिकारी तर्क देते रहे है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था। इसके बचाव में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इधर आइजी एसआइटी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि इस मामले में वह कोई जल्दबाजी में टिप्पणी नहीं करना चाहते।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article