लूट की घटना का बहादराबाद पुलिस ने 72 घंटे से पहले किया पर्दाफाश
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): हरिद्वार जिले की बहादराबाद पुलिस ने लूट के आरोपियों की धरपकड़ हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें 72 घंटे पहले ही गिरफ्तार करने में भारी सफलता प्राप्त की है।
03:35 PM Jul 14, 2022 IST | Desk Team
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): हरिद्वार जिले की बहादराबाद पुलिस ने लूट के आरोपियों की धरपकड़ हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें 72 घंटे पहले ही गिरफ्तार करने में भारी सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए चारों के पास से लूटी हुई नकदी समेत दो तमंचे सहित एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। हरिद्वार एसएसपी ने सीसीआर टावर के सभागार में हुई प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विगत 11 जुलाई 2022 की रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा सफेद स्कॉर्पियो कार से पीर बाबा की मजार के पास नहर पटरी से पीड़ित से उसके बैग में रखे रूपये 50,000 सहित मोबाइल फोन, आधार कार्ड तथा मोटरसाइकिल की चाबी लेकर फरार हो गए थे, जिसे गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ हेतु अलग- अलग टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम ने सीसीटीवी केमरे की मदद से मात्र 72 घंटे के अंदर बीती रात्रि रानीपुर झाल के पास से घटना से संबंधित चारों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार UK07BP 2013 तथा पीड़ित से लूटे गए रुपयों में से रूपये 44000 व आरोपी अमित उर्फ गोदू व अमित उर्फ सिल्लू के कब्जे से दो अवैध तमंचे मय कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल चारों अभियुक्तगणों को मय घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। घटना के मुख्य आरोपी अमित उर्फ गोदू ने पूछताछ में बताया कि उस पर काफी कर्जा हो गया था, जिसके चलते उसने मुर्गे के व्यापारी जुल्फिकार को लूटने की योजना बनाई तथा चारों अभियुक्तों द्वारा नहर पटरी पर तमंचे के बल पर पीड़ित की मोटर साईकिल को रोककर उससे 50 हजार रुपए लूटना तथा 12-12 हजार रुपए आपस में बांटना बताया गया है। पकड़े गए आरोपियों में अमित कुमार उर्फ गोदू पुत्र ब्रिजपाल निवासी ग्राम कलसिया तहसील व थाना बेहट जिला सहारनपुर उप्र हाल- अंबेडकर नगर रावली महदूद रानीपुर हरिद्वार उम्र– 29 वर्ष, अमित कुमार उर्फ सिल्लू पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष, रजत कर्णवाल पुत्र राकेश निवासी ग्राम कटहरा थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उप्र हाल पता रामधाम कॉलोनी थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष तथा सत्यम पुत्र रमेश निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी निकट अंबेडकर नगर थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष शामिल हैं। पुलिस टीम में नितेश शर्मा, हेमदत्त भारद्वाज, पंकज कुमार, सुनील चौहान, अमित भट्ट, प्रेम सिंह व पंकज ध्यानी शामिल हैं। वहीं, एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को रूपये 25000 का इनाम देने की घोषणा की है। ———————————————–
पुलिस द्वारा पकड़े गए चारो आरोपी। (छाया : पंजाब केसरी)
Advertisement
Advertisement