टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मिल्क प्लांट परिसर में जबरन घुसने पर सिमरजीत सिंह बैंस पर मुकदमा दर्ज

वेरका मिल्क प्लांट की पोल खोलने पर टीम इंसाफ पार्टी प्रमुख विधायक सिमरजीत सिंह बैंस फंसे ,वेरका के जीएम की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

03:10 PM Jun 14, 2018 IST | Desk Team

वेरका मिल्क प्लांट की पोल खोलने पर टीम इंसाफ पार्टी प्रमुख विधायक सिमरजीत सिंह बैंस फंसे ,वेरका के जीएम की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

लुधियाना : लुधियाना वेरका मिल्क प्लांट के बारे में बड़े घोटाले का खुलासा करने वाले इंसाफ पार्टी के प्रमुख और लुधियाना के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और उनके चुनिंदा साथियों के खिलाफ लुधियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला वेरका मिल्क प्लांट लुधियाना के जनरल मेनेजर हरमिंद्र सिंह की शिकायत के उपरांत पुलिस स्टेशन सराभा नगर में विधायक और अज्ञात साथियों के खिलाफ दर्ज हुआ है।

हरमिंद्र सिंह संधू ने आरोप लगाया कि आत्म नगर के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस अपने पंद्रह बीस साथियों के साथ वेरका मिल्क प्लांट में बिना किसी अनुमति व अप्वाइमेंट के घुस आए तथा सुरक्षा गार्डों से धक्का मुक्की करते हुए प्लांट की लैब में चले गए तथा वहां भी कर्मियों की ड्यूटी में विघन डाला। पुलिस थाना प्रभाारी बृजमोहन के अनुसार शिकायत मिलने के बाद आईपीसी की विभिन्न धाराओं 353,186,149,451 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगे की तफतीश शुरू कर दी है। मालूम रहे कि पिछले 50 दिनों में एमएलए बैंस पर यह दूसरी एफआईआर है। इससे पहले पासपोर्ट के मंजू सिनेमा के निकट स्थित रिजनल आफिस में जाने के मुद्दे पर भी बैंस पर मामला दर्ज हो चुका है।

उधर विधायक बैंस ने फटाफट बुलाए संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि उनके खिलाफ पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज किया है । उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे है और उन्हें अपनी गिरफतारी की कोई परवाह नहीं। उनके यह भी आरोप थे कि पुलिस तंत्र सियासी लोगों के हाथों की कठपुतली है। इसलिए सियासी लोग जो भी कहेंगे, पुलिस उसी कार्यवाही को अंजाम देंगी। सिमरजीत सिंह बैंस ने यह भी कहा इसलिए वह पुलिस के पास मामला दर्ज ना करके सीधा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और सीबीआई को पत्र लिखेंगे और उन्हें इस मामले की जांच करवाने के लिए कहेंगे।

बैंस ने यह भी कहा वेरका मिल्क प्लांट के अमृतसर, मोहाली, पटियाला, बठिण्डा, संगरूर, गुरदासपुर, जालंधर और लुधियाना स्थित मिल्क प्लांटों से ही फैट चैक करवाई थी और सबमें एक ही जैसी मात्रा कम पाई गई। विधायक बैंस ने यह भी कहा था कि वेरका दूध के पैकेट पर दूध में साढ़े चार फैट और साढ़े आठ एसएनएफ लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके पास फैट कम मिलने के पुख्ता सबूत और सैम्पल रिपोर्ट है। फिलहाल, अब एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस बैंस को लेकर क्या अगला कदम उठाती है और क्या एमएमए बैंस विभिन्न विभागों में अपनी छापेमारी को पूर्व की भांति जारी रखते है यह तो आने वाला समय ही बताएगा?

– रीना अरोड़ा

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article