For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Baisakhi 2025 Wishes: “भंगड़ा, गिद्दा पाओ…” अपने प्रियजनों को बैसाखी पर भेजें ये संदेश

बैसाखी 2025: प्रियजनों को भेजें शुभकामनाएं

08:29 AM Apr 13, 2025 IST | Khushi Srivastava

बैसाखी 2025: प्रियजनों को भेजें शुभकामनाएं

baisakhi 2025 wishes  “भंगड़ा  गिद्दा पाओ…” अपने प्रियजनों को बैसाखी पर भेजें ये संदेश

“आज है दिन खुशी मनाने का,
हो जाओ सब तैयार,
काट के फसल भोग गुरूद्वारे लगाने को,
सब को मुबारक हो किसान का त्यौहार!”

“बैसाखी पर हर खेत लहराए,
हर किसान के आंगन में खुशियां ही खुशियां हों।
आपको बैसाखी की शुभकामनाएं!”

“बैसाखी के अवसर पर फसल की पहली बालियां,
ईश्वर का पहला आशीर्वाद होती हैं।
आपको बैसाखी की शुभकामनाएं!”

Punjabi Cuisine: फूड लवर्स पंजाब के इन पकवानों का स्वाद चखना न भूलें

“न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की बधाई!”

“जब धरती सोने जैसी लहराए,
समझो बैसाखी आई है।
आपको बैसाखी की शुभकामनाएं!”

“खेतों में खुशहाली,
घरों में रौशनी—बैसाखी का असली सार ही यही है।
आपको बैसाखी की शुभकामनाएं!”

“सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।”

“चारों तरफ नई फसल की बहार है,
देखो आया बैसाखी का त्योहार है,
भंगड़ा, गिद्दा पाओ,
खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ।”

Baisakhi 2025: बैसाखी पर डिनर के लिए तैयार करें ये पारंपरिक पकवान, खास बन जाएगा दिन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×