अक्टूबर में बजाज ऑटो की बिक्री 7.38 प्रतिशत बढ़ी
NULL
01:30 PM Nov 03, 2017 IST | Desk Team
दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री अक्टूबर महीने में 7.38 प्रतिशत बढ़कर 3,82,464 वाहन रही। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,56,168 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि माह के दौरान उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 2,47,210 इकाई रही, जो अक्टूबर, 2016 में 2,38,781 रही थी। इस तरह घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 3.53 प्रतिशत बढ़।
अक्टूबर में घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री मामूली घटकर 2,11,553 इकाई रही, जो पिछले साल समान महीने में 2,12,997 इकाई रही थी। हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 20.37 प्रतिशत बढ़कर 1,14,225 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 94,895 इकाई रहा था। कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17.42 प्रतिशत बढ़कर 56,686 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 48,276 इकाई रही थी।
Advertisement
Advertisement