Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बजाज ऑटो की नयी पेशकश, कार खरीदिये मात्र 60,000 रूपए में

NULL

07:02 PM Aug 05, 2017 IST | Desk Team

NULL

कार अब तक आम आदमी की पहुंच से बाहर है, लेकिन हर आम आदमी की इच्छा है कि उसकी कार हो। इन कारों की भारी लागत के कारण, आम आदमी इसे खरीद नहीं सकता। लेकिन हमारे पास आपके लिए एक अच्छी खबर है, एक कार मात्र बाइक की कीमत में उपलब्ध है, आप इस पर विश्वास नहीं कर सकते पर ये सच है । हम आपको बताते हैं कि वर्तमान में यह सुना जा रहा है कि बजाज ने अपनी नई कार लॉन्च की है जिसकी कीमत सिर्फ 60,000 रुपये है।

Advertisement
बजाज ने पहली बार 2008 में ऑटो एक्सपो में दिल्ली में इस कार की अवधारणा प्रस्तुत की। उस समय अनुमान लगाया गया था कि कार को 2011-12 में लॉन्च किया जाएगा और उसकी लागत 1.3 लाख रुपये तक होगी। यदि आप कार की खासियत के बारे में बात करते हैं, तो उसका लाभ 35 किमी है। इतना ही नहीं, कार में एक स्वचालित गियरबॉक्स भी है।

हालांकि, कंपनी ने 2012 में इस कार को लॉन्च किया था। और उस समय उसका नाम RE60 था। इस कार का नाम क्यूट के रूप में बदल दिया गया था और पहले कंपनी ने उसे एक क्वैड्री  का नाम दिया था ।

इसकी अधिकतम गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा है, कार लंबाई 2,752 मिमी है। बाजार में एक अफवाह है कि कार की कीमत 60 हजार रुपए है और उसकी बुकिंग शुरू हो गई है।

इस कार के मार्किट में आने के बाद माना जा रहा है अब तक की सबसे सस्ती कार बेचने का तमगा टाटा मोटर्स से छिन कर बजाज मोटर्स को मिल सकता है और साथ ही कार बाज़ार में एक नयी प्रतिद्वंदिता भी देखने को मिल सकती है। उम्मीद है ये कार लोगों को अपने कूल लुक की वजह से बेहद पसंद आएगी।

Advertisement
Next Article