Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बजाज का धमाकेदार ऑफर, अब सिर्फ 24,900 रूपए में घर लायें नयी पल्सर 150

NULL

02:56 PM Aug 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

भारत एक बड़ा दुपहिया वाहन बाजार है और रोज वाहन कंपनियां नए नए ऑफर्स अपने ग्राहकों के लाती है। इसी के चलते अब भारत की बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज लेकर आयी है अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर जिसके तहत आप मात्र 24,900 रूपए देकर नहीं बजाज पल्सर 150 अपने घर ला सकते है।

Advertisement
बजाज बाइक मार्किट में काफी बड़ा नाम है और इनका पल्सर सेगमेंट खासकर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। बजाज पल्सर मॉडल के कई वैरियंट बाजार में उपलब्ध है।

ये इस सेगमेंट का शुरूआती मॉडल है जो युवाओं के साथ साथ पारिवारिक दृष्टि से भी बेहतर वाहन है। ‘पल्सर’ 150 आज तक की सबसे प्रसिद्ध ‘रोयल’ ‘बाईक’ ‘रहीं’ है, यह ‘बाईक’ ‘आॅन’ ‘रोड’ ‘राइडिंग’ तथा ‘लॉंग’ ‘राइडिंग’ के लिए सर्वोत्तम विकल्प है। भारत में  GST लागू होने के बाद वाहन बिक्री में काही धीमापन देखा गया था जिसके चलते कई स्कीम बाजार में आयी है।

अब आपको बताते है की आप इतनी काम कीमत में ये बाइक कैसे दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ‘लोन’ प्लान के तहत यह ‘बाईक’ आपको सिर्फ 23760 रू. की डाउन ‘पेमेन्ट’ में उपलब्ध हो सकती है यह कुल कीमत का सिर्फ 30% ही होगा तथा बाकी का पैसा आप 70%, 60%, 50%, 40% के हिसाब से 1 Yr, 2 Yrs, 3 Yrs, 5 ‘Yrs’ तक चुका सकते है यह कुछ 55440 रू. पड़ेगा।

 प्रति महिने अगर आप 36 ‘​महिनो’ का ‘EMI’ लेते है तो आपको EMI Rs. 2005 x 36 = 72180 रू. कुछ पड़ेगा। इस तरह आपको कुल ब्याज Rs. 16740 रू. लगेगा । अधिक जानकारी के लिए आप बजाज की ऑफिसियल वेबसाइट बजाज इंडिया पर इन प्लान के विस्तृत जानकारी पा सकते है।

इस बाईक में ‘149 cc’ का इंजन लगा हुआ है, जो 13.8 Bhp @ 8000 rpm का सर्वोत्तम पावर तथा 13.4 Nm @ 6000 rpm का अधिकतम टार्क है । इसकी पूरी बॉडी मेटल से बनी है । मानकों के आधार पर इसकी टॉप स्पीड 115 km/h है साथ ही बाईक 40—50 km/l का माइलेज देती है जो भारतीय मानकों पर एक बेहतर स्थिति है।

Advertisement
Next Article