Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bajaj ने किए अपनी CNG बाइक के दाम सस्ते, अब कम पैसों में चलेगी बाइक

06:54 AM Dec 09, 2024 IST | Samiksha Somvanshi

बजाज ने इस साल बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक लॉन्च की जो आपको बढ़िया माइलेज देती है। कंपनी ने अब इसकी कीमत भी कम कर दी है।

Advertisement

बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक की कीमत अब 10,000 रुपये तक घट गई है।

पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये से शुरू थी। अब यह बाइक 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदी जा सकती है।

ड्रम LED वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत पहले 1.05 लाख रुपये थी। अब यह वेरिएंट 10,000 रुपये की कटौती के बाद 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल रहा है।

यह बाइक CNG पर 102 किमी/किग्रा और पेट्रोल पर 64 किमी/लीटर का माइलेज देती है। माइलेज के हिसाब से यह बाइक फ्यूल सेविंग का एक बेहतरीन ऑप्शन है।

फुल टैंक पर बजाज फ्रीडम 125 CNG पर 200 किमी और पेट्रोल पर 130 किमी चलती है। इस तरह यह कुल 330 किमी की दूरी तय कर सकती है।

बजाज का दावा है कि फ्रीडम 125 अन्य पेट्रोल बाइक्स के मुकाबले 50% तक फ्यूल बचाती है।

इससे यह पता चलता है कि बजाज की ये बाइक कम खर्च में लंबा सफर तय कर सकती है।

अब तक बजाज फ्रीडम 125 की 35,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। कीमत में कटौती के बाद इसकी बिक्री और ज्यादा बढ़ने की संभावना लगाईं जा रही है।

Advertisement
Next Article