बजाज की इस कंपनी के शेयर में मचा हाहाकार, 9% से अधिक गिरावट दर्ज, जानें क्यों टूटा शेयर
Bajaj Housing Finance Price Fall: भारतीय शेयर बाजार में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में आज हाहाकार मच गया है। बता दें कि इस कंपनी का शेयर आज 9 प्रतिशत से अधिक टूट गया है और यह 100 रुपये से नीचे गिरकर 95 रुपये तक पहुंच गया था। कंपनी की प्रमोटर ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची है जिसके कारण इस गिरावट का यह सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है।
Bajaj Housing Finance Price Fall

इस कंपनी पर निवेश करने वालों को आज नुकसान झेलना पड़ा होगा। वहीं आज कारोबार के दौरान बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने लगभग 1,890 करोड़ रुपये में 19.5 करोड़ शेयरों को बेच दिया है और यह कुल पूंजी का लगभग 2.35% हिस्सा है। यह लेनदेन लगभग 97 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए है।
Bajaj Housing Finance Share

बजाज ग्रुप ने सोमवार को ही सूचित कर दिया था कि बजाज फाइनेंस, कंपनी में लगभग 2 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर ने बेचने का फैसला लिया है और न्यूनतम आवश्यकता का पालन करते हुए इक्विटी शेयर बेचने की योजना बनाई है और आज इस बड़े लेनदेने का बाद कंपनी का शेयर धड़ाम हो गया है। लेकिन कंपनी ने साफ बता दिया है कि हिस्सेदारी को बेचने के बाद लगभग 60 दिन का लॉक अप पीरियड रहेगा।
Bajaj Housing Finance IPO

बाजाज हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार में अपनी सफर की शुरूआत 70 रुपये प्रति शेयर के IPO के साथ की वर्ष 2024 में की थी औऱ भारी उछाल के यह लगभग 190 रुपये तक पहुंच गया था लेकिन गिरावट और दबाव होने के बाद इसमें लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
ALSO READ: भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, लाल निशान में खुला, Sensex Nifty भी टूटा, जानें गिरावट के बड़े कारण

Join Channel