For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bajaj ने लॉन्च किया Pulsar NS 400 Z का नया अवतार, जानें कीमत और पावरट्रेन

01:56 PM Jul 08, 2025 IST | Himanshu Negi
bajaj ने लॉन्च किया pulsar ns 400 z का नया अवतार  जानें कीमत और पावरट्रेन
Pulsar NS 400 Z

Bajaj ने भारतीय बाजार में कई शानदार बाइक पेश की है। इन्हीं मशहूर बाइक में से एक Pulsar ने भारतीय ऑटो सेक्टर बाजार में धूम मचा रखी है। अब Bajaj ने Pulsar NS 400 Z का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट में कई फीचर और दमदार पावरट्रेन को शामिल किया गया है। विस्तार से जानते है कि Pulsar NS 400 Z का नए अवतार के फीचर और कीमत।

Pulsar NS 400 Z का दमदार इंजन

Pulsar NS 400 Z में दमदार 373CC का Liquid-cooled इंजन दिया गया है। अब नया इंजन 43BHP की पावर जनरेट करने में सक्षम है। जिससे 0 से 100KMPH की रफ्तार सिर्फ 6.4 सेकेंड में पकड़ लेती है। अब नए अवतार में अधिकतम स्पीड भी 157KMPH कर दी गई है। पुरानी Pulsar NS 400 बाइक में सिर्फ 150 KMPH की अधिकतम स्पीड दी गई थी।

 Pulsar NS 400 Z का नया अवतार
Pulsar NS 400 Z का नया अवतार

Pulsar NS 400 Z के फीचर

Pulsar NS 400 Z के दमदार पावरट्रेन के साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम में भी बदलाव किया है। बता दें कि अब गियर बदलने के लिए क्लच को बिना दबाए ही शिफ्ट किया जा सकता है। साथ ही टायर के साइज में बदलाव किया गया है अब बाइक का पिछले टायर को 140 रेडियल से बढ़ाकर 150 रेडियल तक कर दिया गया है। ब्रेक पैड को अपडेट किया गया है।

Pulsar NS 400 की कीमत

Pulsar NS 400 में कई बदलाव के साथ ही 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Ground Clearence 165mm का दिया गया है। कीमत की बात करें तो यह 174 कर्ब वजन की दमदार बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,92,328 लाख रुपये रखी गई है। अब भारतीय बाजार में पहले से मौजूद TVS Apache, KTM, DUKE का सामना Pulsar NS 400 से होगा।

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च की SUV YU7 कार, कुछ घंटों में 2.89 लाख से अधिक बुकिंग

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×