Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बजरंग-रवि ने दिलाया ओलंपिक कोटा

बजरंग पुनिया (65) और रवि कुमार (57) यहां चल रही विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में अपने-अपने फ्रीस्टाइल वजन वर्ग के सेमीफाइनल में हारने के बाद अब कांस्य पदक मुकाबले में उतरेंगे।

09:37 AM Sep 20, 2019 IST | Desk Team

बजरंग पुनिया (65) और रवि कुमार (57) यहां चल रही विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में अपने-अपने फ्रीस्टाइल वजन वर्ग के सेमीफाइनल में हारने के बाद अब कांस्य पदक मुकाबले में उतरेंगे।

नूर सुल्तान : विश्व के नंबर एक पहलवान बजरंग पुनिया (65) और रवि कुमार (57) यहां चल रही विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में गुरूवार को अपने-अपने फ्रीस्टाइल वजन वर्ग के सेमीफाइनल में हारने के बाद अब कांस्य पदक मुकाबले में उतरेंगे। इसके साथ ही दोनों ने देश को 2020 टोक्यो ओलम्पिक का कोटा दिला दिया है। भारत को विश्व चैंपियनशिप से अब तक तीन ओलम्पिक कोटा मिल चुके हैं। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इससे पहले 53 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने के साथ-साथ ओलम्पिक कोटा भी जीता था। 
Advertisement
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और 65 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग ने पोलैंड के क्रिस्टोफ बिएनवस्की को पहले राउंड में एकतरफा अंदाज में 9-2 से पराजित किया। बजरंग ने फिर प्री क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया के डेविड हबाट को 3-0 से पीटा। पिछली विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया के जोंग चोल सोन को 8-1 से पीटकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया जहां उन्हें कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव ने पराजित कर दिया। 
मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा और अंत में स्कोर 9-9 से बराबर रहा लेकिन आखिरी अंक बटोरने के कारण नियाजबेकोव विजेता बन गए और फाइनल में पहुंच गए। इस हार के साथ बजरंग का अपना पदक रंग बदलने का सपना टूट गया। पिछले रजत विजेता बजरंग अब कांस्य के लिए खेलेंगे। रवि ने भी सेमीफाइनल में स्थान बनाया लेकिन सेमीफाइनल में हारने के बाद अब वह कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। रवि ने पहले राउंड में कोरिया के सुंगवोन किम को आसानी से 11-0 से पीट दिया। 
रवि ने प्री क्वार्टर फाइनल में अर्मेनिया के आर्सेन हारुतयुनयान को 17-6 से शिकस्त दी। भारतीय पहलवान ने क्वार्टर फाइनल में जापान के युकी ताकाहाशी को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। सेमीफाइनल में रवि को रूस के जावुर युगेव ने 6-4 से हरा दिया। रवि अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे।
Advertisement
Next Article