गोयल और नड्डा ने स्वीकार की सिसोदिया की चुनौती...
शिक्षा मंत्री सिसोदिया को चुनौती देते हुए विजय गोयल ने छह सवाल पूछे हैं कि सिसोदिया केजरीवाल सरकार के अंतर्गत मुस्तफाबाद स्कूल में कब उनके साथ चलेंगे? तारीख और समय बताएं।
05:44 AM Jul 02, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की चुनौती को स्वीकार करते हुए राज्यसभा सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने सिसोदिया को उनके साथ दिल्ली के मुस्तफाबाद स्कूल चलने का निमंत्रण दिया जिससे सिसोदिया जान सकें कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों का हाल कितना बुरा है।
Advertisement
Advertisement
गोयल ने कहा कि वास्तविकता यह है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के अंदर पांच लाख बच्चे फेल हो गए हैं जिनमें से चार लाख छात्रों को किसी सरकारी स्कूल में वापस दाखिला तक नहीं दिया गया। क्यों सरकारी स्कूलों में दसवीं कक्षा का हर तीसरा छात्र फेल हो रहा है? नौवीं कक्षा के भी 76,523 छात्र परीक्षा में फेल हो गए। शिक्षा मंत्री सिसोदिया को चुनौती देते हुए विजय गोयल ने छह सवाल पूछे हैं कि सिसोदिया केजरीवाल सरकार के अंतर्गत मुस्तफाबाद स्कूल में कब उनके साथ चलेंगे? तारीख और समय बताएं।
Advertisement
सिसोदिया ने आखिर अपनी चुनौती सिर्फ 10 स्कूलों तक ही सीमित क्यों रखी? इसलिए क्योंकि बाकी के हजार स्कूलों की हालत खस्ता है। दिल्ली सरकार के 10 स्कूलों का चयन कौन करेगा, सिसोदिया या गोयल? क्यों दिल्ली सरकार के स्कूलों से पास हुए छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं मिलता है? कितने बच्चों का दाखिला मिलता है, यही बता दीजिये? अगर दिल्ली सरकार के शिक्षा सुधार के दावे सही हैं तो हर साल लाखों सरकारी स्कूलों के बच्चे परीक्षा में क्यों फेल हो रहे हैं?

Join Channel