Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बजरंगी भाईजान की अदाकारा अलका कौशल और उसकी मां को मिली जमानत

NULL

01:13 PM Aug 05, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-संगरूर : सलमान खां की चर्चित फिल्म बजरंगी भाईजान में करीना कपूर की मां का किरदार निभाने वाली फिल्मी और टीवी अदाकारा अलका कौशल और उसकी मां सुशीला बोड़ला जो चैकबाउंस के मामले में पिछले एक महीने से संगरूर की जेल में बंद थे को आज जमानत मिल गई। उन्हें इस मामले में सेशन जज गौरव कालिया की अदालत ने फैसले के खिलाफ दी गई दलीलों को रदद करते हुए दोनों को दो-दो साल की सजा का हुकम सुनाया गया था।

जानकारी के मुताबिक दोनों मां-बेटी पिछले कई दिनों से संगरूर की जिला अदालत में स्थित महिला बैरक में आम महिला कैदियों के साथ बंद है। चैंक बाउंस के एक मामले में स्थानीय अदालत ने अलका कौशल और उसकी मां को निचली अदालत द्वारा दो-दो साल की घोषित सजा को बरकरार रखते हुए 6 जुलाई को जेल भेज दिया था। दोनों के वकील सोनिया वासुदेव ने बताया कि अलका कौशल और उसकी मां की जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपील की गई थी।

मुदई पक्ष के वकील सुखबीर सिंह पुनिया के मुताबिक अलका कौशल पत्नी रवि कौशल वासी मुंबई और उसकी मां सुशीला बोड़ला ने अवतार सिंह ढींढसा गांव लांगडिय़ा से कर्जे की वापिसी के लिए 25-25 लाख रूपए के 15 सितंबर 2011 दिनांक डालकर नैनीताल बैंक ब्रांच दिल्ली के दो-दो चैक दिए थे। अवतार सिंह ने जब चैक कैश करवाने के लिए अपने पंजाब नैशनल बैंक अमरगढ़ स्थित बैंक में भेजे तो 22 नवंबर 2011 को दोनों चैक बाउंस होकर वापिस आ गए।

चैक बाउंस होने पर अवतार सिंह ने इसकी शिकायत मालेरकोटला अदालत में की, जहां 27 नवंबर 2015 को सुनवाई मुकम्मल होने के उपरांत अलका कौशल और उसकी मां सुशीला को दो-दो साल की सजा सुनाई गई। उधर जेल सुपरीटेंड हरदीप सिंह भटटी ने बताया कि उनके पास दोनों कैदियेां से संबंधित अदालती हुकमनामा अभी प्राप्त नहीं हुआ। उस हुकमनामे की प्राप्ति के उपरांत कार्यवाही संभव हो पाएंगी।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article