Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बलदेव एमए ग्रुप ने जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों को किया रद्द

NULL

01:48 PM Sep 02, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-अमृतसर  : समय अधिक दिए जाने की मांग को लेकर श्री हरिमंदिर साहिब के ढाडियों का विवाद गहरा गया है। विवाद श्री गुरू हरगोबिंदर साहिब शिरोमणि ढाडी सभा और मीरी पीरी शिरोमणि ढाडी सभा का है। दोनों ग्रुप अपने अपने सदस्यों के लिए अधिक समय की मांग कर रहे है। परंतु श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह की ओर से ढाडियों को समय देने के लिए जारी आदेशों को भाई बलदेव सिंह एमए वाले श्री गुरू हरगोबिंद साहिब शिरोमणी ढाडी सभा ने रद्द कर दिया है।

विवाद इतना गहरा गया है कि बलदेव सिह एमए वाले गु्रप ने इस मामले को लेकर 4 सितंबर को श्री अकाल तख्त साहिब सचिवायलय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है। ढाडियों के आंदेालन को मुख्य रखते हुए एसजीपीसी को अब हाथ पांव की पड़ गई है। इस से पहले जब पाठियों की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब पर प्रदर्शन किया गया था तो उस वक्त भी एसजीपीसी की लिए पेचीदा स्थिति उत्पन हो गई थी। आने वाले दिनों में पाठियों को लेकर भी एसजीपीसी को लगता है ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

जानकारी के अनुसार श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह की ओर से एक पत्र नंबर 3284 जारी करके दोनो सभाओं को बराबर का समय दीवानों में वारे गायन के लिए दिया था। इस पत्र को ढाडियों के नेता बलदेव सिह एमए ने स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि 13 व 14 अक्टूबर 2016 को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने एक आदेश जारी करके धर्म प्रचार कमेटी को हिदायत दी थी कि श्री अकाल तख्त साहिब पर लगा जाने वाले दीवानों के दौरान हिस्सा लेने वाले ढाडी जत्थों का टेस्ट लिया जाए। दोनों सभाओं के 41 जत्थे टेस्ट में पास हुए थे। कहा था कि पास हुए जत्थों के अनुसार दोनो सभाओं के सदस्यों को समय की बांट कर दी जाए। टेस्ट में उनकी सभा के 32 ढाडीजत्थेे पास हुए। जबकि मीरी पीरी सभा के 9 जत्थे पास हुए थे। सिंह साहिब ने अपने फेसले में पक्षपात किया है। तय आदेशों के अनुसार समय हमारी सभा को अधिक मिलना चाहिए था। जो नहीं दिया गया। इस लिए उनका संगठन 4 सितंबर को धरना देगा। इस के लिए एक सितंबर को संगठन की बैठक बुला ली गई है।

दूसरी ओर मीरी पीरी सभा के अध्यक्ष गुरमेज सिंह शहूरा का कहना है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही फैसला लिया है। हर माह की एक तरीख से 15 तरीख तक मीरी पीरी सभा के ढाडी और 16 से लेकीर 30 तक श्री गुरू हरगोबिंद सभा के सदस्या कार्यक्रम पेश किया करेंगे। लम्बा समय तक बलदेव सिंह एमए गु्रप का दबदबा बना रहा है। इस संबंधी एसजीपीसी के अध्यक्ष प्रो किरपाल सिंह बडूंगर को भी सूचित कर दिया गया है। बडूंगर ने उनको आश्वासन दिया है सिंह साहिब का फेसला लागू होगा।

सिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों को सुना है। दोनों सभाओं को नियमों के अनुसार बराबर का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि एमए ग्रुप ने अपने सभी जत्थों का टेस्ट नहीं दिलवाया है। श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर सुलखन सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने जो आदेश दिए गए है उन आदेशों को लागू किया जाएगा। बलदेव सिह एमए को धरने प्रदर्शनों की ओर नहीं जाना चाहिए। श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर सभी मसलों का हल निकाला जा सकता है। श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में हर हाल में शांति बनाए रखी जाएगी।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article