For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बलिया : कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कप, जांच में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

बलिया: कामायनी एक्सप्रेस में बम की अफवाह, जांच में कुछ नहीं मिला

01:06 AM Feb 18, 2025 IST | IANS

बलिया: कामायनी एक्सप्रेस में बम की अफवाह, जांच में कुछ नहीं मिला

बलिया   कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कप  जांच में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

उत्तर प्रदेश के बलिया से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद बलिया सिविल पुलिस, जीआरपी और रेलवे पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से ट्रेन की चेकिंग की। इस चेकिंग अभियान में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं पाए जाने के बाद ट्रेन को तीन घंटे 55 मिनट की देरी से रवाना किया गया।पुलिस ने बताया कि प्रयागराज कंट्रोल रूम को कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना प्राप्त हुई थी। बलिया पुलिस और रेलवे विभाग के अधिकारी तुरंत स्टेशन पहुंचे और चेकिंग अभियान शुरू किया। सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ जांच की गई, लेकिन इस दौरान ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं मिली। सुरक्षा के मद्देनजर सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारकर ट्रेन की तलाशी ली गई।

बलिया के पुलिस उपाधीक्षक श्यामकांत ने कहा कि प्रयागराज कंट्रोल रूम से बम की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद बलिया जिला पुलिस ने जीआरपी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कामायनी एक्सप्रेस की चेकिंग की। मामले की गंभीरता को समझते हुए ट्रेन की पूरी जांच की गई। जांच में विभिन्न उपकरणों का इस्तेमाल किया गया और डॉग स्क्वायड की सहायता ली गई। वीडियो टीम ने भी पूरी कार्रवाई का रिकॉर्ड रखा है और चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

श्यामकांत ने कहा कि विधिवत चेकिंग के दौरान ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस की मुस्तैदी के कारण पूरे ऑपरेशन में कोई अव्यवस्था नहीं हुई और ट्रेन को बिना किसी समस्या के भेजा जाएगा। रेलवे के प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन दोपहर बाद 12.45 बजे की जगह शाम 4.40 बजे रवाना हुई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×