शादी में बड़ा हादसा! दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे नेता जी, अचानक टूटा स्टेज और गिरे धड़ाम
Ballia Stage Collapse: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, भाजपा के बलिया जिला अध्यक्ष, पूर्व सांसद और विधायक प्रतिनिधि समेत कई नेता वर-वधू को स्टेज पर आशीर्वाद देने पहुंचे थे। फिर क्या था, स्टेज भर-भरकर गिर पड़ा, जिससे वर-वधु समेत सभी नेता स्टेज से गिर गए। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, सिर्फ हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। आइये जानते हैं, इस घटना के बारे में विस्तार से।
BJP District President Fall: आशीर्वाद देने पहुंचे नेता गण, स्टेज ही टूट गया
दरअसल, बुधवार को शहर के रामलीला मैदान में बीजेपी नेता अभिषेक सिंह के भाई का रिसेप्शन था। इसमें बीजेपी के तमाम नेताओं को निमंत्रण दिया गया था। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे थे। इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, बलिया लोकसभा से पूर्व सांसद भरत सिंह, बांसडीह विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि विश्राम सिंह और बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री सुरजीत सिंह समेत कई बीजेपी नेता दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने स्टेज पर पहुचें। तभी अचानक से स्टेज टूटा और दूल्हा-दुल्हन समेत सभी नेता गण नीचे गिर गए। इसके बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
In UP's Ballia, a wedding reception stage collapsed immediately after BJP district president and other senior leaders of the party got on to the stage to bless the newly wed. pic.twitter.com/4TzJywzofa
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 27, 2025
Ballia Viral Video: स्टेज पर ज्यादा लोग चढ़ गए थे

आनन-फानन में वहां से सभी को निकाला गया। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंच लकड़ी और लोहे की जाली से बनाया गया था। उस पर अचानक ज्यादा लोग चढ़ गए, जिससे वह भर सहन नहीं कर पाया और टूट गया। घटना के बाद समारोह को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया, लेकिन बाद में दोबारा शुरू हुआ। गांव वालों ने स्टेज की मजबूती की ठीक से जांच न करने पर नाराजगी जताई है।
Ballia Stage Collapse: 'किसी को बड़ा नुकसान नहीं हुआ'

बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम पार्टी के एक कार्यकर्त्ता के परिवार द्वारा आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया, 'हम सब दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने स्टेज पर चढ़े थे। तभी अचानक स्टेज टूट गया और सब नीचे गिर पड़े। भगवान की कृपा रही कि किसी को बड़ा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने ये भी कहा कि आयोजनकर्ताओं को सुरक्षा का इंतजाम और भार क्षमता का ध्यान रखना चाहिए था।

Join Channel