Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बाल्मीकि टाईगर रिजर्व पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार : सुशील मोदी

जटाशंकर मंदिर, कोलेश्वर मंदिर, नरदेवी मंदिर, बाल्मीकि आश्रम आदि मुख्य दशर्नीय स्थल हैं। पर्यटक मदनपुर रेंज में मगरमच्छ भी देख सकते हैं।

10:18 PM Nov 15, 2018 IST | Desk Team

जटाशंकर मंदिर, कोलेश्वर मंदिर, नरदेवी मंदिर, बाल्मीकि आश्रम आदि मुख्य दशर्नीय स्थल हैं। पर्यटक मदनपुर रेंज में मगरमच्छ भी देख सकते हैं।

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बाल्मीकि टाईगर रिजर्व में वर्तमान पर्यटन सीजन में ईको टूरिज्म का औपचारिक उद्घाटन 18 नवम्बर को होगा। इस संबंध में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों को बाल्मीकि विहार होटल सहित बैम्बू हट, ईको हट, ट्री हट, टेन्ट हाउस व डाॅरमेटरी के माध्यम से एक साथ 80 लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

इनके किराये में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दो तिहाई कमी की गई है। पर्यटक कमरों व वाहन की आॅनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। होटल व हट में भोजन की उत्तम व्यवस्था होगी। पर्यटकों को घुमने के लिए टोकन शुल्क पर आधुनिक साईकिल भी उपलब्ध कराये जायेगें। बाल्मीकी टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या 35 से अधिक है। वहां लगभग 200 मीटर लम्बे कोलेश्वर झूला को विकसित किया गया है। जटाशंकर मंदिर, कोलेश्वर मंदिर, नरदेवी मंदिर, बाल्मीकि आश्रम आदि मुख्य दशर्नीय स्थल हैं। पर्यटक मदनपुर रेंज में मगरमच्छ भी देख सकते हैं।

बाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों केे गंडक में नौकाविहार व जंगल सफारी के लिए बोट व खुली जीप के साथ एक बड़ी गाड़ी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। पर्यटन सीजन के दौरान संध्या में वन-जीवन पर आधारित चलचित्र का प्रदर्शन किया जायेगा एवं स्थानीय लोक संगीत व नृत्य का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। बैठक में विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article