For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने पर रोक, भीड़ को लेकर लिया फैसला

नए साल का जश्न बनाने के लिए लोग 31 दिसंबर की रात से लग जाते है। कई लोग न्यू ईयर पर बाहर घूमना पसंद करते है तो काफी लोग दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ होटलों या घरों में पार्टियां करते है रात शुरु होते ही हर जगह पर भीड़ जुटनी लगती है, ऐसे में दिल्ली के सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर 31 दिसंबर कि रात 9 बजे से यात्रियों को नहीं निकलने दिया जाएगा

04:09 PM Dec 30, 2022 IST | Desk Team

नए साल का जश्न बनाने के लिए लोग 31 दिसंबर की रात से लग जाते है। कई लोग न्यू ईयर पर बाहर घूमना पसंद करते है तो काफी लोग दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ होटलों या घरों में पार्टियां करते है रात शुरु होते ही हर जगह पर भीड़ जुटनी लगती है, ऐसे में दिल्ली के सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर 31 दिसंबर कि रात 9 बजे से यात्रियों को नहीं निकलने दिया जाएगा

31 दिसंबर की रात  नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने पर रोक  भीड़ को लेकर लिया फैसला
नए साल का जश्न बनाने के लिए लोग 31 दिसंबर की रात से लग जाते है। कई लोग न्यू ईयर पर  बाहर घूमना पसंद करते है तो काफी लोग दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ होटलों या घरों में पार्टियां करते है रात शुरु होते ही हर जगह पर भीड़ जुटनी लगती है, ऐसे में दिल्ली के सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर 31 दिसंबर कि रात 9 बजे से  यात्रियों को नहीं निकलने दिया जाएगा इस बात कि जानकारी आज शुक्रवार को अधिकारी ने दी है।
Advertisement
ब्लू लाइन पर पड़ने वाला राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, ऐतिहासिक कनॉट प्लेस क्षेत्र में स्थित है, जहां हर साल नववर्ष की पूर्व संध्या और नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं। जिसके कारण वहां लोगों की भीड़ पर काबू करना प्रशासन के लिए मुश्किल हो जाता है और नए साल के मौके पर सुरक्षा का मुद्दा एक अहम मुद्दा हो जाता है ऐसे में आतंकी मामले की कोशिश को नाकाम करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने अपनी तैयारी कर ली है वहीं राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लोगों से भीड़ न लगाने को कहा ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो पाए।
दिल्ली पुलिस का क्या कहना है?
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा,दिल्ली पुलिस की सलाह के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) पर भीड़भाड़ कम करने के लिए रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी। बयान में कहा गया है कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×