Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BAN vs SA: आखिर 10 साल बाद South Africa ने एशियाई धरती पर कोई टेस्ट मैच जीता

दक्षिण अफ्रीका ने 10 साल बाद एशियाई धरती पर जीता टेस्ट मैच, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

11:06 AM Oct 24, 2024 IST | Juhi Singh

दक्षिण अफ्रीका ने 10 साल बाद एशियाई धरती पर जीता टेस्ट मैच, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने 10 साल का सूखा खत्‍म किया और एशियाई सरजमीं पर पहली टेस्‍ट जीती है। एडेन मार्करम के कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका ने बांग्‍लादेश को पहले टेस्‍ट में सात विकेट से मात दी। इसी के साथ प्रोटियाज टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्‍ट 29 अक्‍टूबर से चट्टोग्राम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 2014 में गॉल में श्रीलंका को मात दी थी। इसके बाद एक दशक में प्रोटियाज टीम ने 15 टेस्‍ट मैच उपमहाद्वीप में खेले, लेकिन जीत को तरसती रही। आखिरकार, कगिसो रबाडा की चमत्‍कारिक गेंदबाजी और बल्‍लेबाजों के साहसिक प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 10 साल का सूखा समाप्‍त करने में कामयाब हो पाई। बता दें कि चौथे दिन लंच से पहले 22 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्‍य हासिल कर लिया था

एडेन मार्करम पहले कप्‍तान बने, जिनके नेतृत्‍व में दक्षिण अफ्रीका ने एशिया में 10 साल में टेस्‍ट मैच जीता। मार्करम का टेस्‍ट क्रिकेट में बतौर कप्‍तान रिकॉर्ड भी 100 प्रतिशत है। उनकी कप्‍तानी में दक्षिण अफ्रीका ने अब तक सभी टेस्‍ट मैच जीते हैं। बता दें कि बांग्‍लादेश ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 283/7 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। मेहदी हसन शतक पूरा करने से केवल तीन रन से चूक गए। वह आउट होने वाले आखिरी बल्‍लेबाज रहे। मिराज को रबाडा ने मुल्‍डर हाथों कैच आउट कराया। मेजबान टीम अपने कल के स्‍कोर में 24 रन का इजाफा किया और 307 रन के स्‍कोर पर ऑलआउट हुई।

नईम हसन (16) और ताईजुल इस्‍लाम (7) आउट होने वाले अन्‍य बल्‍लेबाज रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने 46 रन देकर छह विकेट चटकाए। केशव महाराज ने तीन विकेट झटके। वियान मुल्‍डर के खाते में एक विकेट आया। इस तरह बांग्‍लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 106 रन का लक्ष्‍य रखा।

106 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को टोनी डी जॉर्जी (41) और कप्‍तान एडेन मार्करम (20) ने 41 रन की साझेदारी करके अच्‍छी शुरुआत दिलाई। ताईजुल इस्‍लाम ने मार्करम को बोल्‍ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। जॉर्जी ने फिर ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स (30*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। इस्‍लाम ने जॉर्जी को हसन महमूद के हाथों कैच आउट कराकर प्रोटियाज को दूसरा झटका दिया।

ताईजुल इस्‍लाम ने डेविड बेडिंगम (12) को अपना तीसरा शिकार बनाया। ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स और रेयान रिकलटन (1*) ने दक्षिण अफ्रीका की जीत पर मुहर लगाई। बांग्‍लादेश की तरफ से तीनों विकेट ताईजुल इस्‍लाम ने लिए। अब दक्षिण अफ्रीका की कोशिश अगले टेस्‍ट में जीत दर्ज करके बांग्‍लादेश का क्‍लीन स्‍वीप करने की होगी। वहीं, मेजबान टीम जोरदार वापसी करके सीरीज 1-1 से बराबर करने की कोशिश करेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article