W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्राइवेसी से छेड़छाड़ कर रहा Banana AI Trend! इस महिला की वायरल तस्वीर से सबके उड़ाए होश

07:21 PM Sep 16, 2025 IST | Amit Kumar
प्राइवेसी से छेड़छाड़ कर रहा banana ai trend  इस महिला की वायरल तस्वीर से सबके उड़ाए होश
Banana AI Saree Trend
Advertisement

Banana AI Saree Trend: इन दिनों इंटरनेट पर एक नया AI ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 'Banana AI Saree Trend' कहा जा रहा है। इस ट्रेंड में लोग अपनी साधारण तस्वीरें अपलोड करते हैं और Google Gemini AI की मदद से उन्हें पारंपरिक साड़ी पहनाई गई तस्वीरों में बदलते हैं। यह ट्रेंड खासतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर खूब लोकप्रिय हो रहा है।

Banana AI Saree Trend: महिला ने साझा किया चौंकाने वाला अनुभव

हाल ही में एक महिला ने इंस्टाग्राम पर अपना अनुभव साझा किया, जो लोगों को चौंकाने का काम कर रहा है। उसने बताया कि उसने भी इस ट्रेंड को फॉलो किया और अपनी एक साधारण फोटो को AI से साड़ी वाली फोटो में बदलवाया। लेकिन जब उसने AI द्वारा बनाई गई फोटो देखी, तो उसमें उसके शरीर पर एक तिल (मोल) दिखाई दिया, जो उसकी ओरिजिनल फोटो में बिल्कुल भी नहीं था। महिला का कहना था, "ये देखकर मैं डर गई। मैंने जो फोटो अपलोड की थी, उसमें वह तिल था ही नहीं, लेकिन AI इमेज में वह साफ नजर आ रहा था। मुझे समझ नहीं आया कि AI को यह जानकारी कैसे मिली?"

Google Gemini AI Image: सोशल मीडिया पर चेतावनी

महिला ने अपने वीडियो में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी। उसने कहा कि बिना सोच-समझे अपनी निजी फोटो AI टूल्स या सोशल मीडिया पर अपलोड न करें। इस वीडियो को अब तक लगभग 70 लाख बार देखा जा चुका है, और हजारों यूजर्स ने अपने-अपने अनुभव भी साझा किए।

अन्य यूजर्स ने भी बताए अजीब अनुभव

इस वीडियो के बाद कई यूजर्स ने कमेंट कर अपने अनुभव साझा किए। एक यूजर ने लिखा, "मेरे फोटो में टैटू नहीं था, लेकिन AI द्वारा बनाई गई फोटो में टैटू दिखा।" दूसरे ने कहा, "जेमिनी, गूगल का प्रोडक्ट है। यह हमारी पुरानी ऑनलाइन एक्टिविटी और अपलोड की गई तस्वीरों से भी जानकारी खींच सकता है।" कुछ लोगों का मानना है कि AI केवल अपलोड की गई तस्वीर पर निर्भर नहीं रहता, बल्कि वह इंटरनेट पर आपकी डिजिटल मौजूदगी यानी पुरानी फोटोज़, वीडियो, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स और अन्य ओपन डेटा से भी जानकारियां जुटा सकता है।

Banana AI Saree Trend
Banana AI Saree Trend

क्या है Banana AI Saree Feature?

Google Gemini Nano Banana असल में एक इमेज एडिटिंग टूल है, जो AI तकनीक का इस्तेमाल करता है। शुरुआत में यह टूल 3D इमेज या अवतार बनाने के लिए मशहूर था। लेकिन हाल ही में साड़ी ट्रेंड के कारण यह और ज्यादा पॉपुलर हो गया है। यूजर्स को सिर्फ अपनी फोटो अपलोड करनी होती है, और AI उसे ट्रडिशनल लुक यानी साड़ी पहनाई गई फोटो में बदल देता है।

Banana AI Saree Trend
Banana AI Saree Trend

Gemini Nano Banana: क्या रखें सावधानी?

AI तकनीक जहां एक ओर मजेदार और आकर्षक लगती है, वहीं यह हमारी प्राइवेसी के लिए खतरा भी बन सकती है।

अगर आप भी ऐसे ट्रेंड्स में हिस्सा ले रहे हैं, तो ध्यान रखें कि:

  • अपनी निजी फोटो सावधानी से अपलोड करें
  • अनजान वेबसाइट्स या टूल्स पर भरोसा न करें
  • अपनी डिजिटल प्राइवेसी को लेकर सजग रहें

यह भी पढ़ें: Google Gemini AI Photo Prompts: AI से साड़ी में लड़कियों ने ढाया कहर, रेट्रो साड़ी का छाया ट्रेंड, अभी जानें फोटो बनाने के Prompt

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×