Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Banana Cutlet Recipe: नवरात्रि के पहले दिन घर पर बनाएं ये टेस्टी केले की कटलेट, जानें व्रत फूड की आसान रेसिपी

02:58 PM Sep 22, 2025 IST | Shweta Rajput
Banana Cutlet Recipe

Banana Cutlet Recipe: शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म में काफी पवित्र त्योहार माना जाता है। यह वह अवसर होता है जब सभी भक्त मां दुर्गा की उपासना करते हैं। नवरात्रि में पूरे नौं दिनों तक माता के नौं दिव्य रूपों की पूजा करने का विधान हैं। इस साल 2025 में शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर सोमवार से शुरू हो गई है।

आज नवरात्रि का पहला दिन है और यह दिन मां दुर्गा के नौं रूपों में से एक मां शैलपुत्री को समर्पित है। इस दिन सभी भक्त मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। आप व्रत में इन आसान रेसिपी को बड़े ही सरल तरीके से घर पर बना सकते हैं। आइए जानते हैं केले के कटलेट और अन्य व्रत की रेसिपी।

Banana Cutlet Recipe: यहां देखे व्रत की केले के कटलेट की सरल रेसिपी

Advertisement
Banana Cutlet Recipe

सामग्री

बनाने की विधि

सबसे पहले केले को एक सिटी लेकर उबाल लें ।अब छिलके उतारकर एक बाउल में ले। इसमें दो चम्मच कॉर्नफ्लोर डालें अब लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर अमचूर पाउडर, नमक और दो ब्रेड को मसाला कर डाल दे। बारीक कटी हरी मिर्च, क्रश किए हुए भुट्टे के दाने, धनिया,काजू मिक्स करके अच्छे से गूँथ ले। अब इसकी छोटे-छोटे कटलेट बना ले।

एक चम्मच मैदे में पानी और नमक,चिली फ्लेक्स डालकर पतला घोल बनाएं कटलेट को इसमें डीप करें और ब्रेड कम्स में लपेट लें। आप चाहे तो इसे डायरेक्ट भी फ्राई कर सकते हैं। अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और मीडियम से तेज आच पर पलटते हुए सभी कटलेट को सुनहरे होने तक गोल्डन ब्राउन कर ले। कटलेट को कभी भी मीडियम से तेज आँच पर ही तले धीमी आंच पर तलने से यह ऑयल पीते हैं। हमारे कटलेट तैयार है तैयार कटलेट को हरी चटनी व टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।

Navratri Healthy Snack Idea: जानें व्रत के स्नैक्स की आसान रेसिपी

1. रोस्टेड मखाना

2. फलाहारी पनीर टिक्का

3. कुट्टू चिप्स

4. सत्तू ड्रिंक

1. रोस्टेड मखाना

Navratri Healthy Snack Idea

सामग्री

बनाने की विधि

कड़ाई में घी गर्म करें इसमें 200 ग्राम मखाना डाल दें साथ में सेंधा नमक और काली मिर्च भी डाल दें धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए घूमते रहे। 7-8 मिनट में मखाने क्रिस्पी हो जाएंगे। गैस बंद कर दें। पूरी तरह से ठंडा होने के बाद इसे हवाबंद डब्बे में भरकर रखें। आपका मखाना खाने के लिए तैयार है इसे आप चाय के साथ इंजॉय करें।

2. फलाहारी पनीर टिक्का

Navratri Healthy Snack Idea

सामग्री

बनाने की विधि

सबसे पहले मिक्सर जार में हरा धनिया पुदीने के पत्ते हरे मिर्च सेंधा नमक नींबू का रस भुना हुआ जीरा काली मिर्च पाउडर टमाटर डालकर उसे पीस लेंगे पेस्ट बना लें। इसके बाद एक बाउल मे दही का मस्का लें और उसने तीन चम्मच बनाई हुई पेस्ट डाल देंगे ऊपर से फिर से काली मिर्च पाउडर और भुना हुआ जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह से मुक्त कर दें।

दूसरे गैस पर कोयले को गर्म करने के लिए रख दें। इसके बाद दही वाले मिश्रण में छोटी डिश रखकर कोयला रखकर उस पर घी डालकर हम दें और एक स्मोकी फ्लेवर देंगे। उसे ढक कर रखें। फिर थोड़ी देर के बाद कोयला निकालकर अच्छी तरह से मिक्स कर देंगे। अब उसमें पनीर के टुकड़े टमाटर और आलू कोष में डाल कर उसे 10 मिनट तक रहने देंगे कैप्सिकम भी डाल सकते हैं।

सोते करने से पहले उसमें दो चम्मच फलाहारी आटा मिला देंगअच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे फिर एक पैन में बटथ लाने के थोड़ा देर डालना है और पनीर के टुकड़े हेलो टमाटर को उस में सोते करेंगे बाकी उसमें जो मसाला था वह भी हम डाल देंगे और अच्छी तरह से हुई थी भुन लेंगे।

सभी चीजें अच्छी तरह से भूल जाए फिर उसे बीच में निकाल कर थोड़ा ठंडा करके फिर एक स्टिक में टमाटर के पीस पनीर के पीस आलू,टमाटर के पीस पनीर के पीस फिर आलू इस तरह से हम स्टिक में लगा देंगे और गैस पर धीमी आंच पर उससे भुने गे जिसे हमारा पनीर टिक्का एकदम स्वादिष्ट बनेगा। तो तैयार है एकदम चटपटे मसालेदार पनीर टिक्का।

3. कुट्टू चिप्स

Navratri Healthy Snack Idea

सामग्री

बनाने की विधि

पहले आलू गोल पतली शेप में काट ले फिर एक बडे बाऊल में कुटू का आटा ओर बाकी सामग्री डाल कर थोडा थोडा पानी डालकर मिला कर पोरिग हलका गाढा बैटर तैयार करे। अब बैटर तैयार है इसमें फिर आलू का एक एक पतला पीस लेकर डीप करके साथ में तेल गरम करके उसमें डालकर तललते जाए।

इस तरह से सुनेहरा फराई कर ले, तल ले सभी आलू चिप्स ओर अब सर्व के लिए लिए यह तैयार है। फिर इसे मसाला दही के साथ सर्व गरम गरम सर्व करे।

4. सत्तू ड्रिंक

Navratri Healthy Snack Idea

बनाने की विधि

सत्तू शरबत बनाने की सभी सामग्री निकाल लेंगे। हरी धनिया, पुदीना को बारीक काट लें। इसके बाद अब सत्तू को बड़े डोंगे में छान लें फिर उसमें थोड़ा पानी डाले। इसके बाद उसमें सेंधा नमक, भुना जीरा पाउडर, मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं। बारीक कटी हरी धनिया और पुदीना भी डालें।

अब नींबू का रस डाल कर जरूरत के अनुसार पानी मिला लें। हमारा स्वादिष्ट सत्तू का शरबत तैयार है। आप इसमें बर्फ भी ऐड कर सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार शरबत को गाढ़ा या पतला बना सकते हैं।

Also Read:- Navratri Vrat Recipe: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये 6 टेस्टी और हेल्दी चीजें, रहेंगे दिन भर एनर्जेटिक

Navratri Healthy Vrat Recipe: व्रत के इस हेल्दी खाने की जानें आसान रेसिपी

1. राजगीरा थेपला

2. कुट्टू परांठे

3. शकरकंद का हलवा रेसिपी

1. राजगीरा थेपला रेसिपी

Navratri Healthy Vrat Recipe

सामग्री

बनाने की विधि

एक बारात में राजगिरे का आटा नहीं डालेंगे उसमें एक उबला हुआ आलू डालकर अच्छी तरह से आटे में मिक्स कर देंगे साथ में तेल डालकर फिर से आटे को अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे। अब उसमें तेल डालकर काली मिर्च पाउडर डालकर सेंधा नमक थोड़ी हल्दी और लाल मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर देंगे।

अब आटा घूमने के लिए हम थोड़ा गुनगुना पानी डालते हुए आटे को बोलेंगे और अच्छी तरह समझ लेंगे आटे को हमें रेस्ट नहीं देना है तुरंत ही उसे हमें थेपले बनाने हैं।क्योंकि अगर अटा पड़ा रहेगा तो एकदम ढीला हो जाएगा और इसे अच्छी तरह से मिल नहीं पाएंगे।

अब उसमें से लोई बनाकर चकले पर आटा छिड़ककर हम थे अपने को बेलेंगे। अब उसे हम गर्म तवे पर दोनों तरफ से सकेंगे और फिर तेल डालकर अच्छी तरह से दोनों तरफ सेकेगे करेंगे। तो तैयार है फलाहार में खाए जाने वाले राजगिरी के टेस्टी टेस्टी थे इसे आलू की सब्जी के साथ परोसें।

2. कुट्टू परांठे रेसिपी

Navratri Healthy Vrat Recipe

सामग्री

बनाने की विधि

पहले हमें एक बारात मैं कुटूटू को छानकर रख लेगे फिर उबले हुए आलू को कद्दूकस करके कुट्टू के आटे में मिक्स कर देंगे और हल्का सा सेंधा नमक भी डाल देंगे स्वाद अनुसार। इसके बाद अब हम कुट्टू के आटे को गूथ लेगे थोड़ा सा पानी डालकर हमारा आटा गूथ गया है।

अब हम इसकी छोटी-छोटी लोई बनाकर इसे चकले पर सूखा आटा लगाकर बेल लेंगे अब हम गैस पर तावा गर्म करके अपने पराठे को उस पर डाल देंगे फिर उस पर ऑयल लगाकर उसे अच्छे से सेके। फिर दोनों तरफ से सीख ने के बाद गैस को ऑफ कर देंगे फिर आप एक प्लेट में रखकर दही या आलू के साथ सर्व करें।

3. शकरकंद का हलवा रेसिपी

Navratri Healthy Vrat Recipe

सामग्री

बनाने की विधि

शकरकंदी को उबाल कर छिलका उतार ले। हाथ से मैश कर ले। पैन मे घी गर्म करे । मैश की हुई शकरकंदी डाल कर गोल्डन ब्राउन होने तक भून ले। 1/2 कप दूध और पानी मिलाए और चलाते रहे। जब पानी कम होने लगे तब चीनी डालकर चलाते रहे।

अब इलायची पाउडर डाले और मिक्स कर दे। साथ मे केसर भी मिला दे।कुछ कटे हुए काजू बादाम मिला दे और कुछ गारनीश के लिए रख दे। लिजिए शकरकंदी का हलवा तैयार है सर्व करते वक्त काजू बादाम से गारनीश करे।

Also Read:- First Day of Navratri 2025: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानें कैसा है मां का दिव्य स्वरूप

Advertisement
Next Article