देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
लोगों को अपनी जीविका चलाने के लिए काम करने की जरूरत होती है इसलिए लोग जॉब व बिजनेस करते हैं। लेकिन जितना जरूरी काम होता है उतना ही जरूरी होता है अपनो के लिए समय निकालना। कई कंपनियां परिवार के साथ समय बिताने को जरूरी मानती है तो कई कंपनियां ऐसी भी होती है जो इन बातों को तवज्जोह ही नहीं देती। अब इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक बैंक का मैनेजर अपने कर्मचारी को कहता हुआ सुनाई देता है कि भाड़ में जाए परिवार, सबसे ऊपर तुम्हारे लिए केनरा बैंक होना चाहिए।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें केनरा बैंक के मैनेजर को अपने कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए दिखाया गया है। ऑनलाइन मीटिंग के इस वीडियो में मैनेजर ने लोन रिकवरी में ढील देने पर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि कोई होली डे नहीं होगा। वीडियो में मैनेजर कहते हुए दिख रहा है...तुम्हें काम करना है, चाहे होली डे ही क्यों ना हो,बैंक ने तुम्हें परिवार के साथ घूमने के लिए नौकरी नहीं दी है, भाड़ में गया तुम्हारा परिवार, मेरे लिए भी मेरा परिवार कोई मायने नहीं रखता। कैनरा बैंक ही मेरा परिवार है। बता दें, यहां के मैनेजर ने लोन रिकवरी में ढील देने पर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि कोई होली डे नहीं होगा।
It's disgraceful how Canara Bank's management is using this letter to convey two messages:
1. Management has the liberty to harass employees through official Video Conference channels.
2. Employees should refrain from exposing the truth, even if it means tolerating wrongdoing.… pic.twitter.com/InrRDSYIFH
— The Banker’s Voice (@TheBankersVoice) May 6, 2024
ये वीडियो @TheBankersVoice नाम के अकाउंट ने शेयर की है।
ये वीडियो जैसे ही सामने आया केनरा बैंक अपनी गलत और कड़वी कार्यशैली के लिए जांच के दायरे में है। बता दें, वीडियो में बदतमीजी कर रहा शख्स ओडिशा के संबलपुर के डिविजनल मैनेजर लोकपति स्वैन है। जो कि बड़े गर्म लहजे में अपने कर्मचारियों को धमकाता दिखाई दे रहा है। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद केनरा बैंक ने अपने कर्मचारियों को किसी भी समीक्षा बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने से मना किया है।
वीडियो को एक्स पर @TheBankersVoice नाम के अकाउंट ने शेयर किया है, जिसे अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 221 लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं लोग कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'केनरा बैंक प्रबंधन ने वीडियो वायरल करने वाले अधिकारी का पता लगाने और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। इसके अलग वे कर्मचारी के परिवार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारी का समर्थन कर रहे हैं'। वहीं, अन्य ने लिखा, 'हर बैंकर को इस तरह के टारगेट बेस काम का बहिष्कार करना चाहिए'। जबकि एक ने लिखा,यही कारण है, 'लोग बैंक की नौकरी छोड़कर सरकारी नौकरी की तरफ भाग रहे हैं'।