Bandhani Wedding Looks 2024: वेडिंग सीजन में पहनें बांधनी प्रिंट वाला साड़ी-लहंगा, हर कोई करेगा तारीफ
साड़ियों के अलावा आजकल बांधनी लहंगे भी काफी ट्रेंड में हैं, अगर आप अपने लुक को ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों रखना चाहती हैं, तो आपके लिए आलिया का ये ब्लू बांधनी लहंगा बेस्ट ऑप्शन है
एक्ट्रेस ने इस लहंगे को लहंगे को टाई-अराउंड ब्लाउज के साथ पहना है, इस आउटफिट के साथ आप मिनिमल लुक कैरी कर सकती हैं
आप दीपिका की तरह रेड कलर की ये बांधनी प्रिंट साड़ी अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करनी चाहिए
स्टोनवर्क इंब्रायड्री ब्लाउज के साथ दीपिका की तरह आपका लुक भी काफी रॉयल लगेगा, इस साड़ी के साथ आप गोल्डन ज्वेलरी पहन सकती हैं
अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट में वेस्टर्न लुक भीचाहती हैं, तो आपको सोनाक्षी सिन्हा के इस वायलेट काफ्तान सेट पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए
वी-नेकलाइन और फ्लोई फुल स्लीव्स के साथ उनका ये लुक कमाल का लग रहा है
इसके साथ उन्होंने शरारा पेयर किया है, जो इसे सूट जैसा लुक दे रहा है, ये हर फंक्शन के लिए परफेक्ट आउटफिट है
सोनम कपूर भी अपने स्टाइल सेंस के लिए खूब जानी जाती हैं, उन्होंनेघरचोला साड़ी को बहुत ही खूबसूरत अंदाज के साथ स्टाइल किया है
उनकी इस बांधनी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत गोल्डन जरी वर्क है, आप भी उनकी तरह ये रॉयल लुक पेयर कर सकती हैं