Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bangkok Earthquake: चंद सेकंड में ढह गई इमारत, बैंकॉक में भूंकप की गवाही दे रहे हैं ये वायरल वीडियो

भूकंप से हिली बैंकॉक की धरती, वायरल वीडियो में नजर आई तबाही

10:19 AM Mar 28, 2025 IST | Khushi Srivastava

भूकंप से हिली बैंकॉक की धरती, वायरल वीडियो में नजर आई तबाही

थाईलैंड और म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने बैंकॉक में भारी तबाही मचाई। वायरल वीडियो में निर्माणाधीन इमारत चंद सेकंड में ढह गई। सोशल मीडिया पर #earthquake ट्रेंड कर रहा है और लोग भूकंप के खौफनाक मंजर को शेयर कर रहे हैं।

थाईलैंड और म्यांमार में आए तेज भूकंप के झटकों ने सभी को हिला डाला है। शुक्रवार को म्यांमार ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए। यह भूकंप इतना तेज थे कि इसके झटके थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक पहुंच गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई। इस भयानक भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है। इस तबाही के गवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज हैं। भूकंप के तेज झटकों के बाद इस समय सोशल मीडिया साइट्स पर #earthquake ट्रेंड कर रहा है। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने भूकंप का खौफनाक मंजर कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन वीडियोज को देखने के बाद आपका भी दिल दहल जाएगा। वीडियो में एक निर्माणीधीन इमारत चंद सेकंडों में धराशाही हो गई। भूकंप का यह खौफनाक मंजर देख किसी की भी रूह कांप जाएगी।

Source: @WeatherMonitors (x)

बैंकॉक में भूकंप के तेज झटकों ने निर्माणाधीन इमारत गगनचुंबी को महज 3 सेकंड में ढहा दिया। वायरल वीडियो में बिल्डिंग ताश के पत्तों जैसे गिरती नजर आ रही है। वीडियो में कंस्ट्रक्शन साइट के लोगों को डर के मारे इधर उधर भागते देखा जा सकता है। इमारत के गिरते ही पूरा इलाका धूल से भर जाता है। वीडियो में वहां मौजूद लोगों को चिखते-चिल्लाते भी सुना जा सकता है। इस डरावने दृश्य ने सभी को हैरान कर दिया है। इसके अलावा भूकंप की और भी बहुत सारी वीडियो सामने आ रही हैं। जिसमें मेट्रो को झूले जैसे हिलते हुए देखा गया है।

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @shivamxind (x)

Source: @soumyajitt (x)

Source: @QueenSNabila (x)

Advertisement
Advertisement
Next Article