Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लगातार तीसरी सीरीज पर बांग्लादेश का कब्जा, एशिया कप में भारत के लिए बन सकते हैं मुसीबत

धुरंधरों का नाम लेना शुरू कर दिया जाए तो अंत ही नही हैं.हालांकि बांग्लादेश का यह प्रदर्शन अन्य देश के लिए चिंता का विषय है क्योंकि अब टूर्नामेंट में दावेदारी बढ़ते जा रही है. खेर बांग्लादेश के लिए ऐसा करना कोई नई बात नहीं है, हमने पहले भी देखा है कि बांग्लादेश कैसे पासा पलटने में मास्टर है.

03:39 PM Jul 15, 2022 IST | Desk Team

धुरंधरों का नाम लेना शुरू कर दिया जाए तो अंत ही नही हैं.हालांकि बांग्लादेश का यह प्रदर्शन अन्य देश के लिए चिंता का विषय है क्योंकि अब टूर्नामेंट में दावेदारी बढ़ते जा रही है. खेर बांग्लादेश के लिए ऐसा करना कोई नई बात नहीं है, हमने पहले भी देखा है कि बांग्लादेश कैसे पासा पलटने में मास्टर है.

क्रिकेट में अब कौन सी टीम कब किस पर पलटवार करेगी, ये कह पाना मुश्किल है. अब ऐसा नहीं रह गया है कि आईसीसी द्वारा जारी किए गए पॉइंट्स टेबल में जो टीम ऊपर है, वो निचले पायदान वाली टीम को हरा ही देगी. अब माहौल बदल गया है, इस बात का प्रूफ बांग्लादेश की टीम इन दिनों दे रही है.
Advertisement
हाल ही में बांग्लादेश ने लगातार तीन सीरीज जीत लिए. सबसे पहले जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया, इसके बाद साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया और अब वेस्टइंडीज के ऊपर तीन मैचों की सीरीज में 2 मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम करके 2-0 से अजेय बढ़त ले चुका है. सबसे बड़ी बात यह है कि तीनों ही सीरीज बांग्लादेश ने उनके घर पर जाकर हराया है.
इस तीन देश में से जिम्बाब्वे को थोड़ी देर के लिए नजरअंदाज भी कर दें तो भी बांग्लादेश ने वो दो टीम को सीरीज में मात दिया है, जो वर्ल्ड लेवल पर अपने ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए ही जाने जाते है. साउथ अफ्रीका ने भले ही आजतक कोई बड़ा टू्र्मामेंट ना जीता हो, पर इस टीम का नाम हमेशा से एक बड़े कंपेटिटर के रूप में रहा है. इसी टीम ने वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का रिकार्ड बनाया है. इसी टीम से 360 डिग्री प्लेयर एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी खेला करते थे. वहीं कैरिबियन टीम वर्ल्ड कप जीत चुकी है. 
धुरंधरों का नाम लेना  शुरू कर दिया जाए तो अंत ही नही हैं.हालांकि बांग्लादेश का यह प्रदर्शन अन्य देश के लिए चिंता का विषय है क्योंकि अब टूर्नामेंट में दावेदारी बढ़ते जा रही है. खेर बांग्लादेश के लिए ऐसा करना कोई नई बात नहीं है, हमने पहले भी देखा है कि बांग्लादेश कैसे पासा पलटने में मास्टर है. 2007 में हुए एकदिवसीय विश्व कप में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया था और इसी वजह से भारत उस विश्व कप दौर से भी बाहर हो गया था.
तो बांग्लादेश एक चुनौतीपूर्ण देश है, अगर कोई देश इस टीम को हलके में लेता है तो मुश्किले खड़ी हो सकती है और शायद यही कारण रहा की साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज बांग्लादेश से अपने ही घर पर खेलकर हार गए.
Advertisement
Next Article