बंगलादेश : ढाका के खिलगांव में जिहादियों ने की मंदिर में तोड़फोड़
बंगलादेश की राजधानी ढाका के खिलगांव इलाके में सोमवार को एक व्यक्ति एक मंदिर में घुस कर मूर्ति में तोड़फोड़ की।वीडियो फुटेज में घटना कैद हो गयी है।
10:53 PM Mar 21, 2022 IST | Desk Team
बंगलादेश की राजधानी ढाका के खिलगांव इलाके में सोमवार को एक व्यक्ति एक मंदिर में घुस कर मूर्ति में तोड़फोड़ की।वीडियो फुटेज में घटना कैद हो गयी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना के परिणामस्वरूप कोई सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ है या नहीं। फिलहाल पुलिस मंदिर परिसर की जांच कर रही है।
जांच में जुटा प्रशासन
खिलगांव क्षेत्र के सहायक आयुक्त ने कहा कि यह घटना दोपहर में घटित हुयी। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। बंग्लादेश में हिंदु मंदिरों को कट्टरपंथी जिहादी दिन प्रतिदिन खंड़ित कर रहे हैं । पीएम मोदी के दौरे पर भी बंग्लादेश के हिंदुओं पर कट्टरपंथियों ने कहर बरपाया था । यही नही हिंदुओं की कई मलिन बस्तियों को आग के हवाले के कर दिया था। बंगलादेश के कट्टरपंथी पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई की सह पर काम करते हैं । कट्टरपंथ के चलते बंग्लादेश में हिंदु अल्पसंंख्यको का रहना दुभर हो गया हैं ।
Advertisement
Advertisement