Bangladesh F 7 BGI Crash: विमान हादसे में 19 लोगों की मौत, 100 घायल
Bangladesh F7 BGI Crash: बांग्लादेश वायु सेना का एक F7 ट्रेनर विमान दोपहर करीब 1:30 बजे राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया था। बता दें कि एयरफोर्स का यह विमान दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान माइलस्टोन कॉलेज के उत्तरा परिसर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस विमान हादसे में लगभग 19 लोगों की मौत और 100 से अधिक लोग घायल हो गए है।
Bangladesh F7 BGI Crash: आग में झुलसे लोग
इमारत से टकराने के बाद विमान और माइलस्टोन कॉलेज के उत्तरा परिसर में भीषण आग लग गई। चारों तरफ धुंए का गुबार देखने को मिला और कई लोग आग के लपटों में झुलस गए। घायलों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में उपचार के लिए ले जाया गया। इस दौरान डॉ. अभिजीत ने द डेली स्टार को बताया कि 50 से ज़्यादा जले हुए पीड़ित इलाज के लिए अस्पताल आए थे। प्राथमिक उपचार के बाद लगभग 60 घायलों को बर्न इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया, जबकि मामूली रूप से घायल 25 लोगों का इलाज जारी है।
उड़ान भरते ही क्रैश हुआ विमान
ट्रेनर विमान की पहचान F7 BGI प्रशिक्षण जेट के रूप में हुई है। इस विमान ने दोपहर लगभग 1:06 बजे उड़ान भरी थी और उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद, यह स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग की लपटों में घिर गया। विमान क्रैश के बाद भीषण आग लग गई और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। स्कूल के ऊपर घना काला धुआँ दूर से ही दिखाई दे रहा था। घटना के बाद आपातकालीन टीमें घायलों को निकालने और दमकल कर्मियों और वायुसेना के अधिकारियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया।
मोहम्मद यूनुस ने जताया शोक
इस भयावह घटना के बाद बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने वायुसेना के विमान दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है और इसे राष्ट्र के लिए बेहद दुखद का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में बांग्लादेश वायुसेना के F7 BGI प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई जनहानि की दुखद घटना पर गहरा दुख और शोक व्यक्त करता हूं।
Also Read: Bangladesh Plane Crash: ढाका में बड़ा विमान हादसा, 1 स्कूल पर गिरा एयर क्राफट