Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने लिया इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने संन्यास का एलान कर दिया है। 35 साल के रहीम ने बांग्लादेश के लिए 100 से ज्यादा टी20 मुकाबले खेले है। रहीम ने अपने संन्यास की सुचना सोशल मीडिया के द्वारा दी। रहीम ने ट्वीट करते हुए कहा “मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।

04:50 PM Sep 04, 2022 IST | Desk Team

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने संन्यास का एलान कर दिया है। 35 साल के रहीम ने बांग्लादेश के लिए 100 से ज्यादा टी20 मुकाबले खेले है। रहीम ने अपने संन्यास की सुचना सोशल मीडिया के द्वारा दी। रहीम ने ट्वीट करते हुए कहा “मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।

बांग्लादेश अपने दोनों मुकाबले हार कर एशिया कप से बहार हो गयी है। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट फैंस के लिए एक और बुरी खबर मिली है। बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 
Advertisement
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने संन्यास का एलान कर दिया है। 35 साल के रहीम ने बांग्लादेश के लिए 100 से ज्यादा टी20 मुकाबले खेले है। रहीम ने अपने संन्यास की सुचना सोशल मीडिया के द्वारा दी। रहीम ने ट्वीट करते हुए कहा “मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। दो प्रारूपों में गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं।”
15 साल से अधिक समय तक रहीम ने टी20 क्रिकेट में बांग्लदेश का प्रतिनिधित्व किया। रहीम ने साल 2006 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। उसके बाद से रहीम लगातार बांग्लादेश के लिए एक विकेट-कीपर बल्लेबाज़ के रूप में खेले हैं। हालंकि पिछले कुछ समय से मुशफिकुर रहीम छोटे फॉर्मेट में संघर्ष करते हुए दिखे है। 2020 से रहीम ने 18 टी20  मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने मात्र 1 अर्धशतक के साथ 235 रन बनाए है। एशिया कप में भी रहीम ने दो मैचों में केवल 5 रन ही बनाए। वहीँ अगर ओवरआल मैच की बात करें तो रहीम ने कुल 102 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 अर्धशतक के साथ 1500 रन बनाए है। वहीँ रहीम ने बांग्लादेश के लिए 236 वनडे और 82 टेस्ट मैच खेले है। मुशफिकुर रहीम ने वनडे मैचों 5,235 रन और टेस्ट में 6,774 रन बने है। आपको बता दें की रहीम उन कुछ खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने 2007 से हर टी20 वर्ल्ड कप खेला है। 
Advertisement
Next Article