Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bangladesh Plane Crash: हादसे के बाद पसरा मातम, यूनुस सरकर ने लिया ये फैसला

03:35 PM Jul 22, 2025 IST | Amit Kumar
Bangladesh Plane Crash:

Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7BGI मल्टीरोल फाइटर विमान उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत पर जा गिरा. इस दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 170 से अधिक लोग घायल हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, 25 लोगों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यह हादसा बांग्लादेश के एविएशन इतिहास का अब तक का सबसे भयानक हादसा बताया जा रहा है। हादसे के समय स्कूल की इमारत में काफी बच्चे और शिक्षक मौजूद थे, जिससे मरने वालों में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Bangladesh के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने इस घटना पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा, “यह एक ऐसी त्रासदी है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। पूरा देश सदमे में है।” यूनुस ने अस्पतालों में भीड़ न लगाने की अपील की ताकि घायलों का इलाज सही तरीके से किया जा सके।
जांच का भरोसा

यूनुस सरकार ने लिया ये फैसला

यूनुस ने कहा कि सरकार ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि हादसे के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जांच के नतीजे पीड़ितों को वापस नहीं ला सकते।

वीडियो संदेश में भावुक हुए यूनुस

अपने वीडियो संदेश में यूनुस बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं नहीं जानता कहां से शुरू करूं। पूरे देश की आंखें नम हैं। ये ऐसा दर्द है जिसे बयान करना मुश्किल है।” उन्होंने सभी नागरिकों से पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया।

अस्पतालों में चल रही जद्दोजहद

यूनुस ने बताया कि अभी भी शव अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। कई बच्चे इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं। कई माता-पिता अब भी अपने बच्चों की तलाश में भटक रहे हैं। कुछ को अपने बच्चों को पहचानने में भी मुश्किल हो रही है।
इस भयानक हादसे के बाद सरकार ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। सभी सरकारी भवनों पर झंडे झुकाए जाएंगे और सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

Bangladesh Plane Crash के बाद यह भी पढ़ें-Bangladesh Plane Crash: ढाका में बड़ा विमान हादसा, 1 स्कूल पर गिरा एयर क्राफट

Bangladesh Plane Crash: आज दोपहर करीब 1:30 बजे बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 ट्रेनर विमान राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में हादसे का शिकार हुआ। एयरफोर्स का यह विमान दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान माइलस्टोन कॉलेज के उत्तरा परिसर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।बताया जा रहा है कि यह विमान माइलस्टोन कॉलेज के उत्तरा परिसर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

Bangladesh Plane Crash: हवाई अड्डे के अधिकारी ने दी जानकारी

आपको बता दें, कि हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि की, लेकिन दुर्घटना के कारण या हताहतों की संख्या के बारे में तत्काल जानकारी नहीं दी। (Bangladesh Plane Crash) दुर्घटना की सूचना मिलते ही बांग्लादेश सेना के जवान और अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा की आठ इकाइयां मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। वायरल वीडियो @geotechwar एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है।

1 बजे के आसपास की घटना

इसके साथ ही अग्निशमन सेवा नियंत्रण कक्ष की ड्यूटी अधिकारी लीमा खानम ने बताया कि उन्हें दोपहर 1:18 बजे माइलस्टोन कॉलेज के पास विमान दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तीन इकाइयां घटनास्थल पर काम कर रही हैं, जबकि दो अन्य इकाइयां सड़क पर तैयार हैं। (Bangladesh Plane Crash)

आगे पढ़ें-

Advertisement
Advertisement
Next Article